(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस साल मई में महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई, अकेले शहर में 95 नए संक्रमण पाए गए हैं. जनवरी से अब तक पूरे राज्य में कुल 106 मामलों में से 101 मामले इसी शहर में पाए गए हैं.
स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा निगरानी बढ़ाए जाने के बाद कुल 16 मरीज वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इनमें से ज़्यादातर मरीज ऐसे हैं जिन्हें आगे संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए KEM अस्पताल से सेवन हिल्स अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था.
इसी बीच सोमवार को मुंबई में कोविड के 15 नए मामले सामने आए हैं. वहीं जनवरी से अबतक महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण 2 लोगों की मौत हो गई है.
Featured Video Of The Day
Rojgar Mahakumbh 2025: 100 से ज्यादा कंपनियां… यूपी में नौकरी का महाकुंभ | UP News