मुंबई में टूटे फुटपाथ बन रहे हादसों का सबब, लोग सड़क पर चलने को मजबूर; कब सुधरेंगे हालत

लोखंडवाला में एक मां-बेटी को फुटपाथ की कमी के चलते सड़क पर चलना पड़ा, जहां तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
टूटे फुटपाथ की वजह से मुंबई में हादसे
मुंबई:

मुंबई के फुटपाथ अब पैदल चलने लायक नहीं बचे, कहीं गड्ढे, कहीं खड़ी गाड़ियां, तो कहीं अतिक्रमण ने इन्हें बेकार बना दिया है. लोखंडवाला में एक मां-बेटी को सड़क पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ा, जहां तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. सुबह की जॉगिंग हो या रोज़मर्रा का सफर, लोग अब सड़क पर तेज़ रफ्तार वाहनों के बीच जान जोखिम में डालकर चलने को मजबूर हैं. 

मुंबई में टूटे-पड़े फुटपाथ, लोग सड़क पर चलने को मजबूर

फुटपाथ मुम्बइकरों के चलने और सुरक्षा के लिए बनाए गए थे, लेकिन अअ ये टूटे, बिखरे, और बेजान पड़े हैं. कहीं कचरे का अंबार तो कहीं नशेड़ियों का अड्डा, तो कहीं प्रेमी जोड़ों का अघोषित कोना बन चुके हैं ये फूटपाथ. टूटे फुटपाथ ये चीख़ रहे हैं कि सुरक्षा पीछे छूट रही है और ज़िम्मेदारी... मानो गुम सी हो गई है, और रइस BMC द्वारा मुंबई के ये फूटपाथ अब बस नाम के रह गए हैं.

मुंबई के टूटे फुटपाथ बन रहे हादसों का सबब

16 मार्च, लोखंडवाला बैक रोड पर एक मां और बेटी तेज़ रफ्तार कार और खड़ी बस के बीच फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गईं. वजह ये की फुटपाथ तो था, मगर चलने लायक नहीं. अंधेरी से लेकर बोरिवली तक, एक ओर खड़ी बसें और वैन, दूसरी ओर घने पेड़, बीच में पैदल चलने की जगह ही नहीं बची और जब फुटपाथ ही नहीं रहेगा, तो लोग मजबूरन तेज़ रफ्तार सड़कों पर उतरेंगे, जहां हर कदम जानलेवा साबित हो सकता है.

Advertisement

टूटे फुटपाथ से कितने परेशान मुंबईकर

स्थानीय नागरिक और मार्केटिंग प्रोफेशनल बलराम विश्वकर्मा ने कहा कि  लोखंडवाला में जो हादसा हुआ, वो सिर्फ इसीलिए हुआ क्योंकि बाकी फुटपाथ चलने लायक नहीं थे. मां और बेटी मजबूरन सड़क पर चलीं और तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. ये समस्या सिर्फ एक इलाके की नहीं, बल्कि पूरे शहर की है. हम चाहते हैं कि हमें एक ऐसा फुटपाथ मिले जो सुरक्षित हो, ना कि गलत कामों का अड्डा बनें.

Advertisement

सुबह की ताज़गी और फिटनेस की चाहत लेकर ये लोग मलाड और गोरेगांव की सड़कों पर निकले हैं, लेकिन इनकी असली चुनौती एक्सरसाइज़ नहीं, बल्कि फुटपाथ की बदहाली और सड़कों की असुरक्षा है! टूटे फुटपाथ, खड़ी बसें, और रास्ते को घेरते जंगल, इन सबके बीच ये लोग अपनी सुरक्षा दांव पर लगाकर तेज़ रफ्तार गाड़ियों के बीच चलने को मजबूर हैं.

Advertisement

लोगों ने सुरक्षित फुटपाथ की मांग की

एक शख्स ने कहा कि  फुटपाथ पर चलना नामुमकिन हो गया है! एक तरफ गाड़ियां, दूसरी तरफ जंगल—बीच में हमारे लिए कोई जगह ही नहीं और जब लोग मजबूर होकर सड़क पर चलते हैं, तो रेसर्स और बाइकर गैंग्स की तेज़ रफ्तार गाड़ियां हमारी जान को खतरे में डाल देती हैं. इन पर भी सख्त नियम लागू होने चाहिए, और हमें एक सुरक्षित फुटपाथ चाहिए. इतनी बड़ी-बड़ी बसें और गाड़ियां यहाँ पार्क की जाती हैं, जबकि इन्हें पार्किंग ज़ोन में खड़ा किया जाना चाहिए, ना कि सड़कों पर. ये सड़कें इनका घर नहीं हैं, इनके लिए अलग से पार्किंग ज़ोन होना चाहिए.

Advertisement

टूटे फुटपाथों पर क्या बीएमसी ने क्या कुछ कहा

बीएमसी का कहना है कि मुंबई में पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ बाधामुक्त रखने के लिए सख्त कार्रवाई जारी है. अवैध फेरीवाले, अतिक्रमण और बेवारस वाहन हटाए जा रहे हैं, खासकर रेलवे स्टेशनों के पास. अधिकारियों के निर्देश पर विभिन्न विभाग मिलकर यह अभियान चला रहे हैं, और फुटपाथ की सुविधा बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है.

बीएमसी के 2025-2026 के बजट में यूनिवर्सल फुटपाथ पॉलिसी के तहत सुधार का वादा किया गया है. ₹100 करोड़ के प्रावधान के साथ, इस पहल का लक्ष्य मुंबई को अधिक पैदल व दिव्यांग अनुकूल बनाना है. बहरहाल असली चुनौती ये है की 2016 में बनाई गयी से पॉलिसी का असर कब दिखेगा क्या ये नीति वास्तव में बदलाव लाएगी, या फिर मुंबईकरों को असुरक्षित फुटपाथों से जूझना पड़ेगा?

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Rahul Gandhi-Tejashwi Yadav साथ, चुनाव में CM Nitish को देंगे मात! | RJD | Congress