BJP सांसद उदयनराजे भोसले ने महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

राज्यपाल कोश्यारी ने पिछले महीने एक सार्वजनिक समारोह में मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी महाराज को ‘‘पुराने समय का आदर्श’’ करार देकर विवाद खड़ा कर दिया था. भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के उस बयान पर भी महाराष्ट्र में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि शिवाजी महाराज ने मुगल शासक औरंगजेब से ‘‘माफी’’ मांगी थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उदयनराजे भोसले छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं.
मुंबई:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य उदयनराजे भोसले ने मंगलवार को मांग की कि पार्टी महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ वैसी ही कार्रवाई करे, जैसी उसने नूपुर शर्मा के मामले में की थी.
छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज भोसले ने कोश्यारी और कुछ अन्य भाजपा नेताओं के उन हालिया बयानों के खिलाफ पुणे शहर में विपक्षी दलों द्वारा आयोजित एक विरोध मार्च में भाग लिया, जिन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने वाला माना गया है.

कोश्यारी ने पिछले महीने एक सार्वजनिक समारोह में मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी महाराज को ‘‘पुराने समय का आदर्श'' करार देकर विवाद खड़ा कर दिया था. भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के उस बयान पर भी महाराष्ट्र में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि शिवाजी महाराज ने मुगल शासक औरंगजेब से ‘‘माफी'' मांगी थी.

भोसले ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, ‘‘नूपुर शर्मा के खिलाफ जिस तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी, अब कोश्यारी और त्रिवेदी के खिलाफ भी होनी चाहिए. महाराष्ट्र में ज्यादातर लोगों की यही भावना है.''

Advertisement

गौरतलब है कि टेलीविजन पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के बारे में नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर भारी विवाद के बाद उन्हें भाजपा प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

शरद पवार ने कहा- कायर हैं NCP छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेता

संजय राउत के बयान पर भड़के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस- मुगलों ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai में जिस ED Office में लगी आग उसमें चल रही है कई राजनेताओं के खिलाफ जांच
Topics mentioned in this article