- मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने अलग-अलग इलाकों में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- लोखंडवाला इलाके के इंजीनियर एस. खान के घर से 1.25 करोड़ रुपये की एमडी और चरस के साथ 18 लाख रुपये नकद बरामद किए गए.
- एस. खान पिछले चार वर्षों से अपने फ्लैट से ड्रग्स की बिक्री कर रहा था, पुलिस उसकी सप्लाई चैन की जांच कर रही है.
मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) को दो बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं. क्राइम ब्रांच की आजाद मैदान यूनिट और कांदिवली यूनिट ने अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ (Mumbai Drugs Racket Busted) किया है. इस दौरान कुल 2.5 करोड़ रुपये की हेरोइन, चरस और एमडी ड्रग्स जब्त की गई है, साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक आरोपी लोखंडवाला इलाके का इंजीनियर है.
ये भी पढ़ें- हर ट्रिप के 3 लाख ! कॉन्स्टेबल छुट्टी ले गर्लफ्रेंड संग करने लगा 'वाइट गोल्ड' का ओवरटाइम
लोखंडवाला से इंजीनियर गिरफ्तार, घर से MD और नकदी बरामद
ANC की आजाद मैदान यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर अंधेरी पश्चिम के लोखंडवाला इलाके में रहने वाले इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर एस. खान के घर पर छापा मारा. तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां से 1.25 करोड़ रुपये की एमडी और चरस बरामद की, साथ ही 18 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए. जांच में सामने आया है कि एस. खान बीते चार वर्षों से अपने फ्लैट से ड्रग्स बेच रहा था. ANC अधिकारी अब यह पता लगाने में जुटे हैं कि वह यह मादक पदार्थ कहां से लाता था.
306 ग्राम हेरोइन के साथ दूसरा आरोपी गिरफ्तार
वहीं दूसरी कार्रवाई में ANC की कांदिवली यूनिट ने वर्सोवा इलाके में फैजान इरफान गौड़ (31) को 306 ग्राम हेरोइन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. जब्त की गई हेरोइन की कीमत करीब 1.22 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने वर्सोवा जेट्टी के पास जाल बिछाकर गौड़ को धर दबोचा. आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, जिसकी जांच कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह किन लोगों के संपर्क में था.