मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने अलग-अलग इलाकों में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लोखंडवाला इलाके के इंजीनियर एस. खान के घर से 1.25 करोड़ रुपये की एमडी और चरस के साथ 18 लाख रुपये नकद बरामद किए गए. एस. खान पिछले चार वर्षों से अपने फ्लैट से ड्रग्स की बिक्री कर रहा था, पुलिस उसकी सप्लाई चैन की जांच कर रही है.