सलमान खान के बाद आदित्य रॉय कपूर के घर में जबरन घुसी महिला, हाउस हेल्प की शिकायत पर केस दर्ज

एक्टर सलमान खान के बाद अब आदित्य रॉय कपूर की सुरक्षा में सेंघ का मामला सामेन आया है. एक महिला जबरन उनके घर में पहुंच गई, किसी को ये पता तक नहीं चला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आदित्य रॉय कपूर के घर में जबरन घुसी महिला.
मुंबई:

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बाद अब आदित्य रॉय कपूर के घर में अज्ञात महिला के घुसने का मामला (Women Forcibly Entered In Aditya Roy Kapoor's House)  सामने आया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को एक महिला ने आदित्य के घर में घुसने की कोशिश की लेकिन उसे समय रहते पकड़ लिया गया. खार पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. आदित्य के घर की हाउस हेल्प की शिकायत के आधार पर बांद्रा पुलिस ने उसके खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया है. 26 मई को रात 11 बजकर 20 मिनट पर BNS की धारा 331(2) के तहत अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें- सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के लिफ्ट एरिया तक कैसे पहुंचीं ईशा छाबड़ा, बड़ा खुलासा

गिफ्ट्स देने के बहाने एक्टर के घर में घुसी महिला

जानकारी के मुताबिक, घटना के समय आदित्य घर में मौजूद नहीं थे. यह घटना सोमवार शाम 6 बजे के आसपास की है. अचानक घर की घंटी बजी.  आदित्य की हाउस हेल्प संगीता ने जैसे ही गेट खोला तो एक महिला ने उनसे पूछा कि क्या ये आदित्य का घर है. वह एक्टर के लिए गिफ्ट्स लेकर आई है. हाउस हेल्प को लगा कि वह एक्टर को जानती है, जिसके बाद उसने महिला को अंदर आने दिया.

पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया

आदित्य जब घर पहुंचे तो उन्होंने उसे पहचानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद घटना की सूटना खार पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में महिला ने बताया कि वह दुबई की रहने वाली है. उसका नाम गजाला है. वह आदित्य की बड़ी फैन है.

सलमान के अपार्टमेंट में भी घुसी थी महिला

आदित्य रॉय कपूर से पहले एक्टर सलमान खान के गैलैक्सी अपार्टमेंट में ईशा छाबड़ा नाम की महिला ने घुस गई थी. वह  सलमान के अपार्टमेंट के लिफ्ट एरिया तक पहुंच गई थी उसी दौरान सिक्योरिटी ने उसे पकड़ लिया था. वहीं हाल ही में एक लड़के को भी एक कार में छिपकर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश करते पकड़ा गया था.

सलमान की सुरक्षा और भी सख्त

इन घटनाओं के बाद सलमान खान की सुरक्षा को लेकर और ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. अपार्टमेंट के बाहर अब हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को बिल्डिंग में घुसने नहीं दिया जाएगा. 

साल 2023 में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से धमकी मिलने के बाद ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान से कथित तौर पर काले हिरण के शिकार का बदला लेना चाहता है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
INS Udaygiri और INS Himgiri: Indian Navy की नई Stealth Frigates, Brahmos, MF-STAR Radar से लैस