बुलढाणा:
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में चिखली रोड के पास एक बस में आग लगने की घटना सामने आई है. यह बस एक शादी में गई थी और शादी का दहेज लेकर चंद्रपुर से बुलढाणा लौट रही थी. इसी बस के अंदर दूल्हा और दुल्हन समेत उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.
बस जब शादी से वापस घर की ओर जा रही थी तभी बस के अंदर से आग का धुंआ निकलने लगा और इस वजह से बस को रोड के साइड में खड़ा कर दिया गया. इसके बाद फटाफट बस को खाली भी करा लिया गया लेकिन इसी बीच बस ने आग पकड़ ली जिस वजह से दुल्हन का सारा सामान जलकर खाक हो गया. अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार सुबह 4 बजे हुई थी.
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Jammu Kashmir पर PoK वाली राजनीति कहां से हुई थी शुरू, जानें History | War