महाराष्ट्र : 97 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को हराया, 15 दिन इलाज के बाद घर लौटे

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में 97 वर्षीय एक बुजुर्ग ने COVID-19 को मात दी. बुजुर्ग यहां नगर निगम के एक अस्पताल में 15 दिन के इलाज के बाद बुधवार को घर लौटे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)
ठाणे:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में 97 वर्षीय एक बुजुर्ग ने COVID-19 को मात दी. बुजुर्ग यहां नगर निगम के एक अस्पताल में 15 दिन के इलाज के बाद बुधवार को घर लौटे. डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कल्याण के रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति को नगर निगम द्वारा संचालित एक कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और बुधवार दोपहर बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. डॉक्टरों ने बताया कि फेफड़ों में गंभीर संक्रमण और ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया था, लेकिन आखिरकार वह कोविड-19 को मात देने में कामयाब रहे.

बताते चलें कि महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस के 61,695 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 36,39,855 पर पहुंच गई, जबकि इस महामारी से 349 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 59,153 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी और कोरोना का गहराता संकट...

कोविड-19 के एक दिन में सामने आए नए मामलों का अब तक का यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 11 अप्रैल को 63,294 मामले दर्ज किए गए थे. विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दिन के दौरान 53,335 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अब तक राज्य में 29,59,056 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 6,20,060 हैं.

Advertisement

मुंबई में महामारी के 8,209 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 5,53,404 पर पहुंच गई और 50 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 12,197 हो गई. विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में 2,34,452 और नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 2,30,36,652 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

Advertisement

UP में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड 22439 नए मामले, 7 माह में सबसे ज्यादा मौतें हुईं दर्ज 

विभाग ने बताया कि राज्य में इस समय 35,87,478 लोग घरों में पृथक-वास में हैं जबकि 27,273 लोग संस्थागत पृथक-वास केन्द्रों में हैं. इसके अनुसार राज्य में इस समय कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 81.3 प्रतिशत है.

Advertisement

VIDEO: महाराष्ट्र में कोरोना हुआ बेकाबू, इन जिलों में सबसे ज्यादा केस

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में जहां आग लगी, वहां एक टेंट अभी भी पूरी तरह सुरक्षित, देखें | Prayagraj | UP News