महाराष्ट्र : नासिक में कार के नीचे कुचलने से 5 साल के बच्चे की मौत

बच्चा अपने पिता के साथ होटल के बगीचे में खेल रहा था और घर जा रहा था. जैसे ही बच्चा बगीचे से बाहर आया, वह अचानक आई एक इनोवा कार के पहियों के नीचे आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नासिक में बेहद दर्दनाक हादसा
नासिक:

महाराष्ट्र के नासिक में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां होटल की पार्किंग में कार के नीचे कुचलने से 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना बुधवार शाम को मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित होटल में हुई. नासिक के एक्सप्रेस इन होटल की लॉबी में 5 साल का बच्चा खेल रहा था. इसी दौरान वहां एक इनोवा कार आई और बच्चा उसके नीचे आ गया. कार के नीचे आने से बच्चे की मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा

नासिक में ये दुखद हादसा तब हुआ जब बच्चा अपने पिता के साथ होटल के बगीचे में खेल रहा था और घर जा रहा था. जैसे ही बच्चा बगीचे से बाहर आया, वह अचानक आई एक इनोवा कार के पहियों के नीचे आ गया. इस समय ड्राइवर भी कार को नियंत्रित कर रहा था और अचानक लड़का उसके सामने आ गया, जिससे वह कार के पहियों के नीचे आ गया. बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और जहां मृत घोषित कर दिया गया.

हादसे का CCTV वीडियो आया सामने

आरोप लगाया गया है कि जिस कार ने बच्चे को कुचला, उसका ड्राइवर नशे में बताया जा रहाा था. ये दर्दनाक हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है. जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, उसे देख के ही लोग सहम जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Muridke में मारे गए Lashkar Terrorists Funeral में Pak Army, Police Officials?