नासिक : ट्रेनिंग में जख्मी हुए दो अग्निवीरों की मौत, फायरिंग के वक्त फट गया था गोला

इंडियन फील्ड गन से फायरिंग करते समय एक गोला फट गया था. गोला फटने से दो अग्निवीर जख्मी हो गए. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए दोनों ही अग्निवीरों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
देवलाली कैम्प पुलिस ने ADR दर्ज किया है.

नासिक के देवलाली फील्ड फायरिंग रेंज आर्टिलरी प्रशिक्षण के दौरान फायरिंग में जख्मी हुए दो अग्निवीरों की मौत हो गई. ये दुखद हादसा ट्रेनिंग के दौरान कल दोपहर में हुआ. दरअसल इंडियन फील्ड गन से फायरिंग करते समय एक गोला फट गया था. गोला फटने से दो अग्निवीर जख्मी हो गए. जिसके बाद दोनों घायल अग्निवीरों को तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. अब इस मामले में देवलाली कैम्प पुलिस ने ADR दर्ज किया है.

Featured Video Of The Day
Amit Shah EXCLUSIVE: Bihar Elections में हम 160 सीटें जीतेंगे, अमित शाह का बड़ा दावा|NDTV Power Play