देवलाली कैम्प पुलिस ने ADR दर्ज किया है.
नासिक के देवलाली फील्ड फायरिंग रेंज आर्टिलरी प्रशिक्षण के दौरान फायरिंग में जख्मी हुए दो अग्निवीरों की मौत हो गई. ये दुखद हादसा ट्रेनिंग के दौरान कल दोपहर में हुआ. दरअसल इंडियन फील्ड गन से फायरिंग करते समय एक गोला फट गया था. गोला फटने से दो अग्निवीर जख्मी हो गए. जिसके बाद दोनों घायल अग्निवीरों को तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. अब इस मामले में देवलाली कैम्प पुलिस ने ADR दर्ज किया है.
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: America ने क्यों हाथ खड़े किए? | Donald Trump | Vladimir Putin | NDTV Duniya