KIFF 2025: "मंत्रियों को पट्टा बांधकर..." फिल्म महोत्सव से पहले एक्टर राजा बुंदेला का बयान वायरल

KIFF 2025: खजुराहो में मंगलवार 16 दिसंबर से शुरू हो रहे 11वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को लेकर आयोजक और अभिनेता राजा बुंदेला के बयान चर्चा में हैं. खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 से पहले उनकी टिप्पणी आयोजन की चुनौतियों को उजागर कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Khajuraho International Film Festival 2025: अभिनेता राजा बुंदेला का बयान चर्चा में.

Khajuraho International Film Festival 2025: मध्य प्रदेश के खजुराहो में 16 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को लेकर आयोजक और अभिनेता राजा बुंदेला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तैयारियों की जानकारी दी.

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दिल्ली से लेकर भोपाल तक के मंत्रियों को इनवाइट किया है, "अब कोई आए या न आए, मैं पट्टा बांधकर तो ला नहीं सकता. मैं केवल इनवाइट कर सकता हूं, सुविधायें दे सकता हूं और फिल्म महोत्सव के बारे में बता सकता हूं. 

खजराना मंदिर के गर्भगृह में किसी को एंट्री नहीं! वहीं BJP विधायक के नवविवाहित बेटे ने पत्नी को पहनाई वरमाला, देखें Viral Video

भोपाल के मुस्लिमों ने डबरा में ब्राह्मण बन महिला को हिप्नोटाइज किया, गहने उतारते समय आ गया होश, फिर फंस गए शातिर

इंडिगो के कारण हुई परेशानी

एक्टर राजा बुंदेला ने कहा कि हम 10 साल से यह आयोजन कर रहे हैं, यह हमारा 11वां संस्करण है. एक बार जो सबसे बड़ी परेशानी हुई है वो इंडिगो के कारण हुई है. लगातार फ्लाइट केंसिल होने वजह से बहुत सारे लोगों ने मना कर दिया है. हालांकि, हमारा प्रयास है इस बार भी कार्यक्रम बेहतर हो. 11 साल से हम लड़ झगड़ कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेते आए हैं. इस बार महोत्सव के स्वरूप में थोड़ा बदलाव किया गया है. संसाधन सीमित होते जा रहे हैं और ऐसे में आयोजन को व्यावहारिक रूप से मजबूत बनाए रखना जरूरी है.  

डॉ प्रभात का कमाल: 15 लाख की मशीन की जरूरत खत्म, 80 रुपये के 'फॉलिस कैथेटर' से बच्चों की आहार नली में फंसा सिक्का निकलेगा

प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर उठे सवाल

खजुराहो फिल्म महोत्सव 2025 को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भी सवाल उठे. आरोप लगा कि कॉन्फ्रेंस में गिने चुने पत्रकारों को ही आमंत्रित किया गया था. इसे लेकर पत्रकारों की और से नाराजगी भी जताई गई. बता दें कि खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव न केवल फिल्मों का मंच है, बल्कि यह क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान से भी जुड़ा है.  

'प्रेम में मुक्ति नहीं, मृत्यु है': प्रेमिका SI को सरप्राइज देने पहुंचा वकील, कमरे में आरक्षक के साथ देखा तो दी जान, 30 को थी शादी

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Viral Video: हिजाब हटाने पर तकरार, विपक्ष का तीखा वार! | Muslim | Sawaal India Ka