Tiger Roaming: सावधान! आगे टाइगर है, रिहाईशी इलाके में बाघ के मूवमेंट के लेकर वन विभाग ने जारी की चेतावनी

Tiger Movement: बाघ के पैरों के निशानों को इलाकों में देख घबराए किसानों ने खेतों में जाना छोड़ दिया है. एक गाय का शिकार कर चुके बाघ को न्यूट्रलाइज करने के लिए वन विभाग सर्च ऑपरेशन चला रही है. उसका कहना है कि बाघ को पकड़ने के लिए वह ट्रैप कैमरे और ड्रोन की मदद लेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
FOREST DEPARTMENT ISSUED WARNING MESSAGE TO VIllagers for TIGER MOVEMENT

Tigress Movement: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पिछले तीन दिनों से एक बाघ के मूवमेंट को देखते हुए लोग दहशत में हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है. जारी दिशा- निर्देश के बाद ग्रामीणों ने खेतों में जाना छोड दिया है. हालांकि रिहाइशी इलाकों में घूम रहे बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.

बाघ के पैरों के निशानों को इलाकों में देख घबराए किसानों ने खेतों में जाना छोड़ दिया है. एक गाय का शिकार कर चुके बाघ को न्यूट्रलाइज करने के लिए वन विभाग सर्च ऑपरेशन चला रही है. उसका कहना है कि बाघ को पकड़ने के लिए वह ट्रैप कैमरे और ड्रोन की मदद लेगी.

ये भी पढ़ें-अश्लील डांस केस में नपा 1 और पुलिसकर्मी, अब तक 3 हो चुके हैं सस्पेंड, नोट लहराने वाला SDM भी हुआ कार्यमुक्त

बाघ की आहट पिछले तीन दिनों से आसपास के इलाकों में दहशत

रिपोर्ट के मुताबिक मामला जिले के हंडिया क्षेत्र के खेड़ा गांव का है, जहां बाघ की आहट पिछले तीन दिनों से आसपास के इलाकों में दहशत बनी हुई है. इलाके में बाघ के मूवमेंट और वन विभाग की सलाह को मानते हुए ग्रामीणों ने खेतों में जाना छोड दिया. वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कुछ देर पहले ही वहां से बाघ गुजरा, जिसके पग चिन्ह नजर आए हैं. 

अधिकारियों ने किसानों को खेतों में नहीं जाने के लिए किया सचेत

डीएफओ अनिल चौपड़ा ने बताया कि हंडिया क्षेत्र में बाघ में मूवमेंट को देखते हुए  खेड़ा गांवों का दौरा किया गया. ग्रामीणों को अकेला घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. किसानों को खेतों में नहीं जाने के लिए सचेत किया गया है. टीम को टेमागांव और रहटगांव रेंज में बाघ के पगमार्क मिले हैं, जिसके चलते अधिकारी एहतियात बरत रहे हैं.

ये भी पढ़ें-अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे वन अधिकारी, लोगों के हाथ में लाठी-डंडा देख भागे, 13 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

इलाके में बाघ के मूवमेंट और वन विभाग की सलाह को मानते हुए आसपास इलाकों में रह रहे ग्रामीणों ने अपने खेतों में जाना छोड दिया है. एक ग्रामीण ने बताया कुछ देर पहले उनके इलाके से बाघ गुजरा, जिसके पग चिन्ह अब भी उन इलाकों में नजर आ रहे हैं. 

देहरादून में भी बाघ को ढूंढने के लिए चल रहा है सर्च ऑपरेशन

गौरतलब है खेड़ा और डुमलाय के बीच गणेश पटेल और लीलाधर झिंझोरे के खेत में शिकारी बाघ के पग मार्क मिले है. वन विभाग की टीम खेड़ा, डुमलाय, अजनाल, रातातलाई, ऊंवा, खरदना और आसपास के करीब 20 किमी के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है. बाघ की तलाश में देहरादून की टीम भी बाघ को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.

ये भी पढ़ें-Flying Squirrel: कभी देखी है उड़ने वाली गिलहरी, पेड़ से उड़ते हुए देख झूम उठे पर्यटक, देखें वीडियो

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran Protests 2026: ईरान में खूनी खेल- 26 साल के Irfan को सरेराह फांसी? | Trump warns Iran | US