Final Date Of Naxalite Elimination छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बड़ा बयान दिया है. गुरुवार को अंबिकापुर जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम साय ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए डेडलाइन पर ही छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-'सबकुछ सरकार करे, ये ठीक नहीं' इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई 18 मौंतों पर खंडवा सांसद का बयान
तीन महीने दूर है नक्सलियों को छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंकने की तारीख
गौरतलब है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को उखाड़ फेंकने की तारीख मार्च, 2026 तय की है. मार्च महीने तक नक्सल उन्मूलन के लिए जारी एंटी नक्सल ऑफरेशन का असर है कि लगातार नक्सली सरेंडर कर रहे हें या मुठभेड़ में मारे जा रहे है. सुरक्षा बलों के नकेल का असर है कि नक्सली संगठन अब बुरी तरह से कमजोर हो चुके हैं.
जी राम जी एक्ट पर सीएम, '100 नहीं, अब मिलेगा 125 दिन का रोजगार'
रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर अंबिकापुर पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव की मां के निधन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने जी राम जी अधिनियम को लेकर दिए एक बयान में कहा कि पहले 100 दिन का रोजगार था, लेकिन अब 125 दिन रोजगार मिलेगा.
साल 2025 में 256 नक्सली मारे गए, 1500 से अधिक ने किया सरेंडर
उल्लेखनीय है साल 2025 में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 256 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता मिली है और 1500 से अधिक नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास नीति के तहत आत्म-समर्पण किया है. सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए माओवादी संगठन के सबसे खूंखार कमांडर माड़वी हिड़मा को मार गिराया जा चुका है.














