'मुझे कुछ नहीं होगा'; महिला के साथ दुष्कर्म कर बीजेपी पार्षद के पति ने पीड़िता को दी धमकी

मध्य प्रदेश के सतना जिले में बीजेपी पार्षद के पति अशोक सिंह पर महिला से चाकू की नोक पर दुष्कर्म, वीडियो बनाने और धमकी देने का आरोप लगा है. वायरल वीडियो में आरोपी को कहते सुना गया, “मुझे कुछ नहीं होगा.” पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मध्य प्रदेश के सतना जिले में बीजेपी पार्षद के पति अशोक सिंह पर चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने का आरोप है.
  • पीड़िता ने पुलिस सुपरिटेंडेंट को लिखित शिकायत दी है, जिसमें आरोपी द्वारा वीडियो बनाकर धमकी देने का उल्लेख है.
  • आरोपी ने सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों को गाली देते हुए कहा कि उसे कोई नुकसान नहीं होगा और शिकायत करने को कहा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

BJP Leader Husband Rape Case: मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने आरोप लगाया है कि बीजेपी पार्षद के पति ने उसके साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया, वीडियो बनाया और बाद में बार-बार धमकाकर संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. जब पीड़िता ने आरोपी को कैमरे पर चुनौती दी, तो उसने बेशर्मी से कहा कि 'मुझे कुछ नहीं होगा.'

कौन है आरोपी?

आरोपी की पहचान अशोक सिंह के रूप में हुई है, जो रामपुर बघेलान नगर परिषद में बीजेपी पार्षद का पति है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अशोक सिंह को पुलिस अधिकारी को गाली देते और पीड़िता को धमकाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में वह कहता है, “मेरा क्या होगा? कुछ नहीं होगा. जहां चाहो शिकायत कर लो.” जबकि महिला को बैकग्राउंड में रोते हुए और शिकायत दर्ज करने की बात करते हुए सुना जा सकता है.

पीड़िता का आरोप

महिला ने सतना के पुलिस सुपरिटेंडेंट (SP) हंसराज सिंह को लिखित शिकायत दी है. पीड़िता के मुताबिक, घटना करीब छह महीने पहले हुई थी. आरोपी उसके घर में घुसा, चाकू की नोक पर रेप किया और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. उसने धमकी दी कि अगर बात बाहर आई तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा. SP ने तुरंत जांच डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस मनोज त्रिवेदी को ट्रांसफर कर दी.

ये भी पढ़ें- 750 करोड़ की दौलत ने गैंगस्टर विनय त्यागी को मरवाया? बहन, बेटी के खुलासे, हमले की कहानी में कितने किरदार

बार-बार धमकियां और डर का माहौल

पीड़िता ने बताया कि आरोपी 20 दिसंबर को फिर उसके पास आया, छेड़छाड़ की और धमकी दी कि उसकी बात मानो या वीडियो जारी कर सबके सामने बेइज्जती झेलो. महिला का दावा है कि आरोपी का आपराधिक बैकग्राउंड है और पहले उसे जिले से निकाला गया था. इसके बावजूद वह खुलेआम धमकियां देता है और उसकी दुकान पर आकर गालियां देता है.

Advertisement

पुलिस कार्रवाई पर सवाल

महिला ने आरोप लगाया कि उसने पांच दिन पहले पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उसने चेतावनी दी कि अगर उसे या उसके परिवार को नुकसान होता है तो पुलिस जिम्मेदार होगी. फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और सबूत जुटा रही है. अभी तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- ‘बांग्लादेश जाकर वहीं की प्रधानमंत्री बन जाएं...' गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर तीखा हमला

Featured Video Of The Day
Maharashtra के बारामती में Gautam Adani: 'आज हम चौथी औद्योगिक क्रांति के दौर से गुजर रहे हैं...'