यूपी: मैनपुरी में 19 साल की छात्रा की रेप-हत्या का आरोपी गिरफ्तार, घर में घुसकर वारदात को दिया था अंजाम

मामला मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र का है, जहां 19 वर्षीय बीए की छात्रा का दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद आरोपी उसके शव को फांसी के फंदे पर लटकाकर फरार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बीएससी की 19 साल की छात्रा के साथ रेप और फिर हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मैनपुरी पुलिस ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. मैनपुरी पुलिस ने ट्वीट किया, 'पुलिस को सूचना मिलने के 12 घंटे के अंदर अभियुक्त गिरफ्तार. थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम शीशम में युवती के साथ दुराचार और उसके बाद हत्या के प्रकरण में स्थानीय पुलिस की गठित चार टीमों और सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से अभियुक्त हिरासत में ले लिया गया है.'

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने घर में घुसकर पहले छात्रा का रेप किया. उसके बाद उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया. इस बात की जानकारी तब हुई जब उसकी छोटी बहन स्कूल से लौटी. जैसे ही उसने दरवाजा खटखटाया तो 20 साल के आरोपी ने दरवाजा खोला और बाहर भाग गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. गांव में भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

19 साल की पीड़िता बीएससी की छात्रा थी. जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) कमलेश दीक्षित ने बताया कि पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी के साथ रेप और हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस टीमों ने आरोपी के घर और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और आश्वासन दिया कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

बता दें कि इससे पहले लखीमपुर खीरी जिले में भी ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया गया था. जहां दो दलित सगी बहनों के शव पेड़ पर लटके मिले थे. यह घटना निघासन थाना इलाके के तमोलीन पुरवा गांव की थी, जहां बीते 14 सितंबर को एक नजदीकी गन्ने के खेत में एक पेड़ पर दोनों के मृत शरीर झूलते मिले.   
 

Featured Video Of The Day
Mumbai Goa Highway पर तेज धमाके के बाद Bus में लगी भीषण आग | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article