- लखनऊ में तेज बारिश के दौरान 13 वर्षीय रिजु नाले में फिसलकर डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
- रिजु अपने दोस्त साहिल के साथ कुकरैल एसटीपी के पास बारिश में खेल रहा था, तभी उसका पैर फिसला.
- लखनऊ में इससे पहले भी सुरेश लोधी की नाले में गिरकर मौत हुई थी, प्रशासनिक जवाबदेही सवालों के घेरे में है.
लखनऊ में तेज बारिश के दौरान 13 साल का रिजु नाले में फिसलकर डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. रिजु अपने दोस्त के साथ घर के पीछे बने कुकरैल एसटीपी के पास बारिश में खेल रहा था, जहां उसका पैर फिसला और वो देखते-देखते साहिल के सामने नाले में डूब गया. 8 घंटे बाद रिजु की मौत की खबर आई है.
मां को सोता देख चुपके से खेलने निकला था रिजु
दोपहर का समय था. पूरे लखनऊ में जोरदार बारिश हो रही थी. जगह-जगह जलजमाव और भारी बारिश से नाले ओवरफ्लो हो रहे थे. बारिश में पूरा परिवार घर पर ही था, जब रिजु साहिल के साथ खेलने निकला. मां अंदर सो रही थी और बिन बताए रिजु चुपके से निकला. घरवालों ने बताया कि रिजु कभी पीछे नाले की तरफ खेलने नही जाता था पता नही आज क्यों गया.
'मेरी आँखों के सामने डूब गया रिजु'
रिजु के साथ खेल रहा उसका दोस्त साहिल ने NDTV को बताया कि, बारिश के दौरान ही साहिल और रिजु ने बारिश में नहाने और खेलने की योजना बनाई. दोनों खेलते हुए घर के पीछे कुकरैल STP पर पहुंचे, जहां रिजु का पैर फिसला और तेजी से नाले में समा गया. बारिश की वजह से बहाव तेज था, साहिल सिर्फ रिजु को देखता ही रह गया.
घटना के काफी देर बाद जागा प्रशासन
रिजु के साथ खेल रहे उसके दोस्त ने रिजु के परिवार को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पड़ोसियों की सहायता से घरवाले उसे ढूंढते रहे. लेकिन रिजु का कुछ पता न चला. घटना के करीब 2:30 घंटे बाद प्रशासन एक्टिव हुआ, फिर SDRF ने मोर्चा संभालते हुए कुछ घंटों में बच्चे की डेड बॉडी बरामद की.
बीते महीने सुरेश लोधी की नाले में गिरकर बहने से हुई थी मौत
लखनऊ में नाले में डूबने की ये पहली घटना नही है. इसके पहले भी लखनऊ में सुरेश लोधी नाम के व्यक्ति की बारिश के दौरान नाले में गिरकर डूबने से मौत हुई थी. घटना के काफी देर बाद प्रशासन जागा और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, घटना स्थल का मुआयना किया और एक दूसरे पर मामला थोपते चले गए. पहले पुलिस सीमा विवाद में उलझी, उसके बाद नगर निगम और जलकल भी एक दूसरे की तरफ गेंद सरकाते रहे.