लखनऊ में तेज बारिश के दौरान 13 वर्षीय रिजु नाले में फिसलकर डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. रिजु अपने दोस्त साहिल के साथ कुकरैल एसटीपी के पास बारिश में खेल रहा था, तभी उसका पैर फिसला. लखनऊ में इससे पहले भी सुरेश लोधी की नाले में गिरकर मौत हुई थी, प्रशासनिक जवाबदेही सवालों के घेरे में है.