
जहीर-सागरिका की हनीमून फोटोज़
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जहीर-सागरिका की हनीमून फोटोज़
दोनों ने 23 नवम्बर को कोर्ट मैरिज की
24 अप्रैल को सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की घोषणा की
ये भी पढे़ - 2017 में Google पर सबसे ज़्यादा सर्च की गई ये 10 खूबसूरत जगह, देखें फोटोज़
इनके रिसेप्शन में विराट और अनुष्का ,युवराज सिंह और उनकी वाइफ हेजल कीच, सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग, सुष्मिता सेन कई बॉलीवुड और क्रिकेटर्स शामिल हुए. अब ये जोड़ी मालदीव में हनीमून मना रही है और वहां की फोटोज़ भी अपने सोशल अकाउंट्स पर पोस्ट कर रही है. यहां देखें इनकी हनीमून की सभी तस्वीरें. आपको बता दें हाल ही में विराट-अनुष्का ने भी अपनी हनीमून फोटोज़ शेयर की है.
सागरिका ने ये फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की
समुद्र के किनारे आराम करती सागरिका घागटे. ये फोटो जहीर खान ने शेयर की.
समुद्र किनारे आराम करते जहीर खान. ये फोटो सागरिका ने शेयर की.
कैंडल लाइट में मालदीन को एंजॉय करते सागरिका और जहीर खान.
समुद्र किनारे सागरिका की इस फोटो को देखकर लगता है कि वो कितना एंजॉय कर रही हैं.
हनीमून के दौरान पहली स्कूबा डाइव को एंजॉय करते जहीर-सागरिका
देखें वीडियो - संन्यास के बाद भी क्रिकेट से जुड़ा रहूंगा : NDTV से बोले जहीर खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं