विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2019

ये है दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट, प्रति किलोग्राम की कीमत एक CAR के बराबर

आईटीसी के लक्जरी चॉकलेट ब्रांड फैबेल एक्सिक्विज़िट चॉकलेट ने अपनी सीमित श्रृंखला की चॉकलेट ट्रिनिटी ट्रफल्स एक्ट्राआर्डिनायर पेश की है. यह गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में शामिल हो गई हैं. इसे दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट बताया गया है.

ये है दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट, प्रति किलोग्राम की कीमत एक CAR के बराबर
आईटीसी ने दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट पेश की
नयी दिल्ली:

विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समूह आईटीसी ने दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट (World's Most Expensive Chocolate) पेश की. इसकी कीमत 4.3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है. आईटीसी ने इस चॉकलेट को अपने फैबेल ब्रांड के तहत पेश किया है.

आईटीसी के लक्जरी चॉकलेट ब्रांड फैबेल एक्सिक्विज़िट चॉकलेट ने अपनी सीमित श्रृंखला की चॉकलेट ट्रिनिटी ट्रफल्स एक्ट्राआर्डिनायर पेश की है. यह गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में शामिल हो गई हैं. इसे दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट बताया गया है.

आईटीसी के मुख्य परिचालन अधिकारी (चॉकलेट, कनफेक्शनरी, कॉफी और नयी श्रेणी) खाद्य विभाग अनुज रुस्तगी ने कहा कि फैबेल में हम नया बेंचमार्क स्थापित कर काफी खुश हैं. हमने सिर्फ भारतीय बाजार नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर यह उपलब्धि हासिल की है. हम गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गए हैं.

यह सीमित संस्करण हाथ से बने लकड़ी के बॉक्स में उपलब्ध होगा. इनमें 15 ग्राम की 15 ट्रफल्स होंगी. इस बॉक्स की कीमत सभी करों सहित एक लाख रुपये होगी.

लाइफस्टाइल से जुड़ी और भी खबरें...

दवाई की पत्ती पर लाल लकीर का क्या मतलब होता है?

बच्चों में होने वाली इस जानलेवा बीमारी 'मस्कुलर डिस्ट्रॉफी' का मिला इलाज, 99.9 प्रतिशत तक की हो जाती है मौत

जितना वजनदार बच्चा होगा पैदा, उतना ही इस बीमारी का बढ़ेगा खतरा

साइंस ने माना इस सुपरमॉडल को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: