World Stroke Day 2023: स्ट्रोक का खतरा बढ़ा देती हैं कुछ बुरी आदतें, कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां 

World Stroke Day: जीवनशैली से जुड़े रोजमर्रा के ऐसे कई काम हैं जो स्ट्रोक का कारण बनते हैं. इन कामों से परहेज करके ही सेहत दुरुस्त रखी जा सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Stroke Causes: हर साल अनेक लोगों को स्ट्रोक से गंवानी पड़ती है जान. 

World Stroke Day 2023: हर साल 29 अक्टूबर के दिन विश्व स्ट्रोक दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद स्ट्रोक के खतरों के विषय में सभी को जगरूक करना है. शरीर की रक्त धमनियां अवरुद्ध हो जाने पर रक्त प्रवाह बाधित होता है जिससे अचानक से दौरा पड़ने या स्ट्रोक आने पर व्यक्ति की जान भी जा सकती है. स्ट्रोक (Stroke) तब आता है जब ब्रेन सेल्स एकदम से बंद हो जाएं या मर जाएं. स्ट्रोक अचानक से आता है लेकिन ऐसे कई कारण हैं जो स्ट्रोक आने की वजह बनतें हैं, खासकर कुछ बुरी आदतें (Bad Habits) और रोजमर्रा के कई काम स्ट्रोक के खतर बढ़ाते हैं.

चावल खाने से नहीं बढ़ेगा वजन अगर इस तरह करेंगे इसका सेवन, जानिए वेट लॉस डाइट में कैसे करें Rice को शामिल

स्ट्रोक का कारण बनने वाली आदतें 

वर्तमान में अनेक लोग मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कॉलेस्ट्रोल और डायबिटीज जैसी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की चपेट में रहते हैं. इसके अलावा, शारीरिक निष्क्रियता और एक्टिव लाइफस्टाइल ना होने पर शरीर रोगों का घर बनने लगता है. 

Advertisement

Karwa Chauth: चेहरे पर लाली आ जाएगी लाल टमाटर के फेस पैक्स लगाकर, जानिए ग्लोइंग स्किन का यह राज 

खराब स्लीपिंग शेड्यूल 

आप कब सो रहे हैं, कब उठ रहे हैं और कितनी नींद ले रहे हैं इसका सीधा प्रभाव सेहत पर पड़ता है. जरूरी है कि आप समय से जागें और समय से सोएं. रोज-रोज अलग समय पर सोना-जागना दिमाग को कंफ्यूज कर देता है. वहीं, नींद की कमी भी स्ट्रोक की संभावना को बढ़ाती है. 

Advertisement
पोषक तत्वों में कमी 

शरीर में पोषक तत्वों की कमी होती है तो अलग-अलग दिक्कतें होने लगती हैं. अगर व्यक्ति आयदिन बाहर का खाता है, तेल और फैट से भरी चीजों का सेवन करता है और उसका कॉलेस्ट्रोल (Cholesterol) बढ़ रहा है तो स्ट्रोक आने की संभावना में भी इजाफा होने लगेगा. ऐसे में खानपान का अच्छा होना जरूरी है. ओमेगा-3 फैटी एसिड्स दिल की सेहत अच्छी रखता है. आप साबुत अनाज, सब्जियां, फल और ऑलिव ऑयल अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

Advertisement
तनाव लेना 

अगर आप छोटी-छोटी बातों पर ही तनाव लेने लगते हैं और परेशान हो जाते हैं तो अपने लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं. तनाव दिमागी सेहत (Brain Health) को नुकसान पहुंचाता है और इसका दुष्प्रभाव पूरे शरीर की सेहत पर भी पड़ता है. 

Advertisement
बिल्कुल एक्टिव ना होना 

जो लोग बिल्कुल एक्टिव नहीं होते हैं उन्हें मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, हाई ब्लड शुगर, हाई कॉलेस्ट्रोल और अन्य स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से दोचार होना पड़ता है. इस अनहेल्दी लाइफस्टाइल से स्ट्रोक आने की संभावना भी बढ़ती है. रोजाना कम से कम आधा घंटा एक्सरसाइज करने की कोशिश करें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: गिर कर उठना, उठ कर जीतना...जादूगर Donald Trump से सीखें ये हुनर | Political Phoenix
Topics mentioned in this article