वर्ल्ड अस्थमा डे पर जानें दमे के अटैक के कारण
नई दिल्ली:
विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day) है आज. इस दिन को अस्थमा या दमे की बीमारी के पीड़ित लोगों के बेहतर इलाज के लिए मनाया जाता है. इस बीमारी में सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द, खांसी और घरघराहट होती है. अस्थमा का अटैक में तुरंत राहत के लिए इन्हेलर का सहारा लिया जाता है. इसे लेने केबाद कुछ ही देर में सांसे लेने आसानी हो जाती है. इस अटैक का मुख्य कारण शरीर में मौजूद बलगम और संकरी श्वासनली है लेकिन इसके अलावा अस्थमा के अटैक के कई बाहरी कारण भी होते हैं, जिस वजह से दमे का अचानक अटैक पड़ता है. यहां जानें ऐसे 10 कारणों के बारे में, जिनके कारण अस्थमा का अटैक आता है.
यह भी पढ़ें : हर साल 15 लाख युवा इस बीमारी से ग्रस्त, 3 मिनट में हो रही है एक मौत
यह भी पढ़ें : हर साल 15 लाख युवा इस बीमारी से ग्रस्त, 3 मिनट में हो रही है एक मौत
- उमस और बदलते मौसम में बाहर रहना और घंटों घूमना
- धूल और मिट्टी वाले कमरे में पंखा चलाना, इससे शरीर में धूल-मिट्टी जाती है, जिससे अस्थमा अटैक होता है
- लंबे समय तक तकिया या चादर न बदलना
- बार-बार धुएं वाले एरिया में निकलना या फिर दीवाली जैसे मौकों पर पटाखों के बीच ज्यादा रहना
- ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ न करना
- अस्थमा पीड़ित के कमरे की रोज़ाना सफाई न करना
- अस्थमा पीड़ित के आस-पास जानवरों का रहना या फिर घर में जानवर पालना
- खाने में ज़्यादा नमक खाना
- ज़्यादा धूम्रपान करना और शराब पीना
- सर्दियों में खांसी-ज़ुकाम का ठीक इलाज न करना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं