
वर्कआउट करते हुए स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो कृष्णा श्रॉफ के ये लुक्स आपके लिए टिप्स का काम कर सकते हैं.
जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भले ही बड़े पर्दे पर कुछ कमाल न दिखा रही हों लेकिन सोशल मीडिया पर वो हमेशा ही छाई रहती हैं. कभी अपनी सिजलिंग फोटोज के जरिए तो कभी अपने स्टाइल के जरिए वो अपने फैन्स को विजुअल ट्रीट देती हैं. इसी की बदौलत वो सोशल मीडिया पर अपना एक अलग फैन बेस भी खड़ा कर चुकी हैं. अक्सर चिल करती नजर आने वाली कृष्णा का वर्कआउट स्टाइल भी बेहद खास है. अगर आप भी जिमिंग करते हुए या वर्कआउट करते हुए स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो कृष्णा श्रॉफ के ये लुक्स आपके लिए टिप्स का काम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
सुपर वुमन दिखती हैं टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ, जैकी श्रॉफ की बेटी को देख कर फैंस बोले- फिल्मों में होती तो सबकी छुट्टी कर देती
टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' की रिलीज डेट का धांसू अंदाज मे हुआ ऐलान तो बहन कृष्णा श्रॉफ का यूं आया कमेंट
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में लगा सितारों का मजमां, कृष्णा श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ और ईशांत शर्मा भी आए नजर
ऐसा रखें लुक
अगर आप जिमिंग करते समय ये भी दिखाना चाहती हैं कि आप कितनी फिट हो चुकी हैं और नए लुक में कितनी स्टाइलिश दिख रही हैं तो कृष्णा श्रॉफ की तरह जिम ड्रेस ट्राई कर सकती हैं. अपने जिम लुक के लिए कृष्णा ने ब्लैक ब्रालेट और साथ में ब्लैक टाइट्स पेयर किए हैं. इस लुक में उनकी टोन्ड आर्म और एब्स साफ नजर आ रही हैं. अगर आप भी ऐसा ही ड्रेस अप चुनती हैं तो आपकी फिटनेस भी कुछ यूं ही नुमाया होगी. आप चाहें तो कृष्णा की ही तरह सामने से फ्रेंच बनाते हुए पीछे हाई पोनी बना सकती हैं या सिर्फ पोनी टेल भी बना सकती हैं. जिससे आपका हेयरस्टाइल भी सबसे अलग नजर आएगा.
ब्लैक है फेवरेट
ब्लैक कलर वैसे भी पतले दिखने के शौकीनों का पसंदीदा माना जाता है. कृष्णा श्रॉफ के इंस्टाग्राम पर ऐसी कई तस्वीरें हैं जो जिम के दौरान स्टाइल टिप्स दे सकती हैं. जिसमें फुल स्लीव्ज के शॉर्ट टॉप के साथ शॉर्ट्स को पेयर किया है. साथ में पहने हैं स्टाइलिश स्पोर्टशूज. ऐसा लुक रखने पर जिम में वर्कआउट करने वाली हर आंख आपकी तरफ तारीफों के साथ जरूर उठेगी.