Flexible body exercise : कोविड के बाद से लोग घर से काम कर रहे हैं. जिसके कारण काम के घंटे बढ़ गए हैं. ऐसे में लोग ज्यादातर समय स्क्रीन पर गुजार रहे हैं. जिसके चलते शारीरिक गतिविधियों में कमी आ गई है. ऐसे में लोगों को शरीर में अकड़न और स्पाइन से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए व्यायाम (exercise for back and neck pain) बहुत जरूरी है. आप अपने काम से समय निकालकर यहां बताई गई 3 एक्सरसाइज को करना शुरू कर दीजिए.
मधुमेह के मरीज चीनी की जगह इस चीज को डालकर पकाएं चाए, फिर देखिए Sugar कैसे रहती है कंट्रोल
शरीर की अकड़न को दूर करेगा ये योगासन
धनुरासनवर्क फ्रॉम होम में धनुरासन की मदद से आप शरीर की स्ट्रेचिंग आसानी से कर सकती हैं. इससे कमर और कंधो में होने वाली दर्द कम होगी. साथ में पेट की समस्याओं से भी निजात मिलेगी. इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होगा.
बटरफ्लाई आसनइस आसन को करने से पैरों की मसल्स मजबूत होती हैं. साथ ही हिप्स भी टोन होते हैं. यह घुटनों को मजबूत करने का भी काम बखूबी करते हैं. यह आपके स्पाइन में हो रहे दर्द से भी राहत दिलाएगा. इसे आप सुबह या शाम जब भी काम से फुर्सत मिले कर सकते हैं.
इस आसान के लिए जमीन पर बैठकर एक पैर को दूसरे पैर पर रखा जाता है. एक हाथ को कान के पास से और दूसरे को बाजू के बगल से पीछे ले जाकर पकड़ा जाता है. यह आपके के लिए अच्छा आसन है जिससे कंधे स्ट्रेच होते हैं. इस आसन को काऊ फेस पोज (Cow Face Pose) भी कहते हैं. कुछ मिनटों के लिए इस आसन को किया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.