
कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनियाभर के देशों में फैल गया है. इस वजह से अधिकतर देशों में लोगों को उनके घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में कई लोग अपना स्ट्रेस कम करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपना स्ट्रेस कम करने के लिए डांस करते हुए नजर आ रही है.
दरअसल, यह वीडियो ग्रीस की एक महिला का है. सोशल मीडिया पर अब इस महिला का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग केवल महिला के डांस ही नहीं बल्कि उसके गाने की च्वाइस को भी काफी पसंद कर रहे हैं और काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
37 सेकेंड के इस क्लिप कैटरीना कोरोसिडोउ नाम की महिला बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के सुपरहिट गाने एक, दो, तीन पर डांस करते हुए नजर आ रही है. शायद कैटरीना के इस वीडियो को देख आपका भी डांस करने का मन करने लगे.
While the world is in stress because of #coronavirus, my colleague Katerina Korosidou is enjoying dancing at work to get away from Corona stress.
— Mr Belutsch???????? (@Mr_Belutsch) March 16, 2020
Katerina is from Greece and a huge fan of famous Indian actress Madhuri Dixit @MadhuriDixit.
Let's make Katerina famous ????. pic.twitter.com/egEjGGsv0p
ट्विटर पर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार शेयर कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 2100 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं 600 से अधिक बार इस रीट्वीट किया जा चुका है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''यह काफी प्रेरणादायक है''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''माधुरी दीक्षित के अन्य गानों पर भी मैं आपको डांस करते हुए देखना चाहता हूं''. वहीं तीसरे ने लिखा, ''यह बहुत ही अच्छा तरीका है स्ट्रेस कम करने का''.
Would like her to perform on other songs of Madhuri too... .
— payal bhayana (@payalbhayana) March 16, 2020
She's got the jalwa!
— Finis Terre (@HugMySoul) March 16, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं