इन गलतियों की वजह से वजन कम करने में होती है दिक्कत, आसानी से नहीं हो पाता फैट बर्न 

Weight Loss Mistakes: कई बार जाने-अनजाने हम ऐसे बहुत से काम करते हैं जो हमारे वजन ना घटने की बड़ी वजह बन जाते हैं. यहां भी कुछ ऐसी ही गलतियों का जिक्र किया जा रहा है जो वेट लॉस जर्नी को धीमा बनाती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Mistakes That Slow Weight Loss: जानिए क्यों वजन कम करने में आती है मुश्किल. 

Weight Loss: ऐसा बहुत बार और बहुत से लोगों के साथ होता है जहां वे वजन कम करने की कोशिश में तो लगे होते हैं लेकिन वजन टस से मस होने का नाम नहीं लेता. लगातार कोशिशों के बाद भी, खाने से परहेज करने और एक्सरसाइज करने के बाद भी अगर फैट बर्न (Fat Burn) नहीं होता है तो हो सकता है कि आप भी वजन घटाने से जुड़ी गलतियां कर रहे हैं. असल में कोई एक रूटीन आजमाना या एक ही तरह की एक्सरसाइज करना या एक ही तरह का खाना खाना भी वजन कम ना होने की वजह बनता है. वहीं, ऐसे और भी अनेक काम हैं जिनसे वजन कम होने में दिक्कत आती है. यहां ऐसी ही कुछ वेट लॉस की आदतें हैं जो वजन कम होने में मुश्किलें पैदा करती हैं. 

इस एक तरीके से गुड़हल के फूल को लगा लिया बालों पर तो संभाली नहीं जाएगी मोटी चोटी, तेजी से बढ़ते हैं बाल 

वजन कम ना करने वाली गलतियां | Weight Loss Mistakes 

पैक्ड फूड्स खाना 

आजकल हमें जहां हेल्दी लिखा दिख जाता है हम उसी चीज को खाना शुरू कर देते हैं. लेकिन, हर हेल्दी कहे जाने वाली पैक्ड चीज हेल्दी नहीं होती है. कई पैक्ड फूड्स में शुगर, सोडियम और प्रिजर्वेटिव्स के हाई लेवल्स होते हैं जो वजन घटाने के बजाय बढ़ाने (Weight Gain) की वजह बनते हैं. 

Advertisement

पौटेशियम की कमी होने पर शरीर में दिखने लगते हैं कुछ लक्षण, समय रहते पहचानना है बेहद जरूरी

कंसिस्टेंट ना होना 

वर्कआउट या डाइट का कंसिस्टेंट ना होना वजन घटाने में मुश्किलें पैदा करता है. अगर आप किसी दिन हेल्दी खा रहे हैं और अगले पूरे दिन बाहर का खाते हैं तो इससे आपका शरीर भी कंफ्यूज्ड हो जाता है. ऐसे में वेट लॉस प्रोसेस धीमा होने लगता है. 

Advertisement
तनाव लेना 

अक्सर मम्मी कहती हैं ना कि इतनी टेंशन में खाओगे तो खाना शरीर को नहीं लगेगा, बिल्कुल सही कहती हैं. अगर व्यक्ति तनाव लेता है तो शरीर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. इससे मेटाबॉलिज्म पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है. 

Advertisement
मील स्किन करना 

खाना खाने के समय का ध्यान रखना जरूरी होता है और साथ ही खाना स्किप ना करना भी जरूरी है. अगर आप यह सोचते हैं कि खाना ना खाने से या स्किप करने से वजन कम होने लगेगा तो गलत सोचते हैं. असल में मील स्किप करने पर वजन कम होने की जगह बढ़ना शुरू हो जाता है. इससे मेटाबॉलिज्म भी धीमा होने लगता है और जब आप अगला मील लेते हैं तो ओवरईटिंग की संभावना बढ़ती है. इसीलिए मील स्किप करने से खासा परहेज करना चाहिए. 

Advertisement
हर दिन कुछ ना कुछ बाहर का खा लेना 

हमें लगता है कि रोजाना अगर एक या दो चीजें ही बाहर की खा ली जाएं और कम मात्रा में खाई जाएं तो शरीर पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन, होता इससे उलट है. रोजाना आप कुछ ना कुछ बाहर का खाएंगे तो आपकी एक्सरसाइज या वर्कआउट भी पूरी तरह असरदार नहीं होगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM
Topics mentioned in this article