कौन से बीज आपके पेट को साफ करते हैं? Dr. Saurabh Sethi ने बताया इन सीड्स से गट होगा क्लीन

Seeds For Stomach: पेट की सेहत अच्छी रखने में कई तरह के बीज बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. ऐसे ही बीजों का यहां जिक्र किया जा रहा है जिन्हें खाने पर पेट को कई फायदे मिलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Best Seeds For Stomach: पेट के लिए सबसे फायदेमंद हैं डॉक्टर के ये टिप्स.

Healthy Seeds: पेट को दूसरा दिमाग कहा जाता है. पेट अगर सही ना हो तो ना व्यक्ति से ठीक से उठते बनता है और ना ही बैठा जाता है. वहीं, पेट खराब रहने पर लगता है जैसे दिमाग भी काम करना बंद कर देता है. पेट अगर सही तरह से साफ ना हो तो यह भी परेशानी का सबब बन जाता है. खराब गट हेल्थ (Gut Health) शरीर को कई तरह की बीमारियों का घर बना सकती है. ऐसे में जरूरी है कि पेट को साफ रखा जाए. गट को साफ करने के लिए कुछ बीजों का सेवन भी किया जा सकता है. ऐसे कई बीज हैं जो शरीर को तो फायदे देते ही हैं साथ ही पेट को साफ करने का काम करते हैं. गट डॉक्टर सौरभ सेठी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बता रहे हैं कि वो कौनसे बीज हैं जो पेट को साफ रखने में असरदार होते हैं. आप भी जानिए इन फायदेमंद बीजों (Seeds) के बारे में.

कौनसा फल रोज जरूर खाना चाहिए, डायटीशियन ने कहा हर बीमारी रहेगी दूर

पेट को साफ करते हैं ये बीज | Seeds For Cleansing Gut

चिया सीड्स

डॉ. सेठी ने बताया कि चिया सीड्स (Chia Seeds) पेट के लिए बहुत अच्छे होते हैं. इन बीजों में सोल्यूबल फाइबर होता है. जब इन बीजों को भिगोया जाता है तो यह जैल की कंसिस्टेंसी में आ जाते हैं. भीगे चिया सीड्स खाने पर शुगर का एब्जॉर्प्शन धीमा हो जाता है. यह गट माइक्रोम का खाना बनता है और इससे मलत्याग करने में मदद मिलती है और पेट नियमित रूप से साफ होता रहता है. लेकिन, चिया सीड्स को कभी भी सूखा नहीं खाना चाहिए. चिया सीड्स को अगर रातभर नहीं तो कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए भिगोकर रखना चाहिए और उसके बाद ही इन सीड्स का सेवन करना सही है. बादाम के दूध या योगर्ट में चिया सीड्स और बेरीज डालकर खाया जा सकता है.

अलसी के बीज

अलसी के बीज (Flaxseeds) भूरे रंग के होते हैं और छोटे होने के बावजूद बेहद पावरफुल होते हैं. इन बीजों में ओमेगा-3 की भरपूर मात्रा होती है, खासकर एएलए, और ये बीज एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं. लेकिन, शरीर पूरे अलसी के बीजों से ज्यादा न्यूट्रिशन एब्जॉर्ब नहीं कर पाता है. इसलिए इनका सेवन पीसकर किया जाता है. अलसी के बीजों को पीसकर खाया जाए तो इससे ब्लोटिंग कम होती है, हार्मोन बैलेंस होता है और कॉलेस्ट्रोल बैलेंस में भी मदद मिलती है. डॉक्टर ने बताया कि वे हफ्ते में 3 से 4 बार अपनी स्मूदी या ओटमील में एक चम्मच भरकर अलसी के बीजों का पाउडर डालते हैं.

Advertisement
Advertisement
सब्जा के बीज

बेजिल सीड्स या सब्जा के बीज बिल्कुल चिया सीड्स की तरह नजर आते हैं लेकिन ये चिया सीड्स से ज्यादा ठंडे होते हैं. ये जल्दी फूल जाते हैं, इनमें चिया सीड्स की ही तरह सोल्यूबल फाइबर होता है और इनका इस्तेमाल ज्यादातर पाचन ठीक करने वाली आयुर्वेदिक औषधियों में होता है. इन बीजों को चिया सीड्स के साथ ही ओटमील में डालकर खाया जा सकता है. इन्हें बादाम के दूध या आल्मंड योगर्ट में भी डाल सकते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump के 'Dead Economy' वाले बयान पर Rajeev Shukla ने Rahul Gandhi की बात को काटा
Topics mentioned in this article