पेट साफ करने के लिए सबसे अच्छा फल कौन सा है? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया क्या खाने से जल्दी साफ होगी पेट के अंदर की गंदगी

Best Fruit For Constipation: कुछ फलों का सेवन पाचन दुरुस्त कर कब्ज की समस्या में राहत दे सकता है. मशहूर आयुर्वेदिक डॉक्टर सलीम जैदी ने 5 ऐसे ही फलों के बारे में बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पेट साफ करने के लिए कौन सा फल खाएं?

Best Fruit For Constipation: कब्ज आज के समय में बहुत आम समस्या बन चुकी है. कम फाइबर वाली डाइट लेने, पानी कम पीने और कम एक्टिव रहने से पाचन कमजोर हो जाता है. इससे फिर मल त्याग करने में परेशानी होने लगती है. हालांकि, एक राहत की बात यह है कि हमारे आसपास कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जिनका सेवन करने से इस दिक्कत से जल्द राहत भी पाई जा सकती है. खासकर कुछ फलों का सेवन पाचन दुरुस्त कर कब्ज की समस्या में राहत दे सकता है. मशहूर आयुर्वेदिक डॉक्टर सलीम जैदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर 5 ऐसे ही फलों के बारे में बताया है.

सर्दियों में रोज बाजरा खाने से क्या होता है? न्यूट्रिशनिस्ट से जानें किन लोगों के लिए सबसे अच्छा है बाजरा

कब्ज होने पर कौन से फल खाएं?

नंबर 1- पपीता

पपीते को कब्ज के लिए सबसे असरदार फल माना जाता है. इसमें फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो आंतों को अंदर से क्लीन करता है. इसके अलावा, इसमें पपेन नाम का एंजाइम होता है, जो खाने को जल्दी पचाने में मदद करता है. रोज सुबह या दिन में पपीता खाने से पेट हल्का रहता है और कब्ज में राहत मिलती है. इसे पका या कच्चा, दोनों तरीकों से खाया जा सकता है.

नंबर 2- प्रून्स (सूखा आलूबुखारा)

डॉक्टर जैदी के अनुसार, प्रून्स कब्ज के लिए सबसे प्रभावी उपायों में से एक हैं. इसमें फाइबर, सॉर्बिटोल और कई प्राकृतिक यौगिक होते हैं जो स्टूल को नरम बनाते हैं और उसकी मूवमेंट आसान करते हैं. रात में 3–5 प्रून्स खाने से अगली सुबह पेट अच्छे से साफ हो जाता है. कुछ लोगों को प्रून जूस ज्यादा अच्छा असर देता है क्योंकि यह तेजी से पाचन में मदद करता है.

नंबर 3- कीवी

कीवी में फाइबर के साथ एक खास एंजाइम होता है जो डाइजेशन को बेहतर बनाता है. रोज एक या दो कीवी खाने से गैस, एसिडिटी और कब्ज में आराम मिल सकता है. 

नंबर 4- अंजीर 

अंजीर ताजा और सूखा दोनों ही रूप में कब्ज के लिए अच्छा माना जाता है. यह फाइबर से भरपूर होता है और स्टूल को नरम करता है. रात में 2–4 सूखे अंजीर पानी में भिगो दें और सुबह खाली पेट खाएं. इससे आपको आंतों की सफाई में मदद मिलेगी. 
  
नंबर 5- नाशपाती 

Advertisement

इन सब से अलग नाशपाती भी कब्ज में बेहद फायदेमंद होती है. इसमें सॉल्युबल और इनसॉल्युबल दोनों तरह के फाइबर होते हैं, जो स्टूल को आसानी से बाहर निकलने में मदद करते हैं. ऐसे में आप नाशपाती का सेवन भी कर सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Babri Masjid Controversy: 'बाबरी' पर Humayun Kabir बनाम Navneet Rana!
Topics mentioned in this article