पपीता, सेब या फिर तरबूज, किस फल को खाने पर तेजी से कम होता है वजन, किसे बनाना चाहिए डाइट का हिस्सा

Weight Loss Foods: खानपान में ऐसे कई फलों को हिस्सा बनाया जा सकता है जो वजन कम करने में असरदार साबित होते हैं. इन फलों का असर बैली फैट कम करने में तेजी से दिखता है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Best Fruits For Weight Loss: वजन घटाने के लिए खाए जा सकते हैं कुछ फल. 

Healthy Diet: शरीर को स्वस्थ रहने के लिए सभी पोषक तत्वों की पर्याप्त मात्रा में आवश्यक्ता होती है. इसीलिए फलों को खानपान का हिस्सा बनाया जाता है जिससे सेहत भी अच्छी रहे और शरीर का वजन कम (Weight Loss) होने में भी मदद मिल सके. लेकिन, अक्सर यह समझने में दिक्कत होती है कि खानपान में किन फलों को शामिल किया जाए जिससे फैट बर्न होने में मदद मिले और बैली फैट भी कम हो सके. डाइट में पपीता शामिल करने पर पेट अंदर होगा या सेब खाने पर वजन कम होना शुरू हो जाएगा, आपके ऐसे ही सवालों के जवाब यहां दिए गए हैं. 

इस विटामिन की कमी से सफेद हो जाते हैं बाल, खानपान में बदलाव करने पर बालों पर भी दिखने लगेगा अच्छा असर 

वजन कम करने के लिए फल | Fruits For Weight Loss 

वजन घटाने की कोशिश में लगे हैं तो इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि खानपान में जिन फलों को शामिल किया जा रहा है वो फाइबर से भरपूर हैं या नहीं. फाइबर से भरपूर फल जैसे सेब, बेरीज और नाशपाती पाचन अच्छा रखने के अलावा पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं जिससे बार-बार भूख नहीं लगती है और वजन कंट्रोल (Weight Control) में आने में मदद मिलती है. 

डार्क सर्कल्स कम करने के लिए घी में मिलाकर लगा लीजिए यह एक चीज, हट जाएंगे काले निशान

कीवी 

विटामिन सी, विटामिन के, फोलेट और फाइबर से भरपूर कीवी (Kiwi) वजन घटाने की डाइट में शामिल किया जा सकता है. कीवी कॉलेस्ट्रोल कम करने, ब्लड शुगर सामान्य रखने और गट हेल्थ को अच्छा रखने में भी सहायक है जिससे वजन कम होने में असर दिखता है. 

पपीता 

पपीता में पपाइन नाम का एंजाइम पाया जाता है जो पाचन को अच्छा रखने में असरदार है. पपीता (Papaya) खाने पर खाना बेहतर तरह से पचता है और शरीर फैट एब्जॉर्ब नहीं करता है. इससे वजन कंट्रोल में रहने में मदद मिलती है. 

तरबूज 

रस से भरे इस फल में 92 प्रतिशत तक वॉटर कंटेंट होता है. इसे खाकर शरीर हाइड्रेटेड भी रहता है और पेट भरा होने का एहसास भी मिलता है. इसीलिए तरबूज (Watermelon) खाने के कई देर बात तक भी भूख नहीं लगती है. एंटी-ऑक्सीडेंट्स, पौटेशियम, विटामिन सी और फाइबर से भरपूर तरबूज वजन घटाने में सहायक साबित होता है. लेकिन, इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स हाई होता है जिस चलते इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. 

Advertisement

बैली फैट घटाने के लिए इनमें से कोई भी फल अपनी डाइट में शामिल किया जा सकता है. बैलेंस्ड डाइट, जीवनशैली की अच्छी आदतें और रेग्यूलर एक्सरसाइज करने पर बैली फैट कम हो सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDA सांसदों के साथ बैठक में PM Modi ने नेहरू पर दिया बयान, कहा- बार-बार देश को बांटा | Indus River
Topics mentioned in this article