विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2019

WhatsApp कॉल करने वालों के लिए आया नया फीचर, अब पता चल जाएगा...

जब आप फोन पर व्यस्त होते थे और कोई आपको व्हाट्सएप पर कॉल करने का प्रयत्न करता था तो उन्हें घंटी सुनाई देती थी, लेकिन कोई उत्तर नहीं देता था. अंत में कॉल अपने आप कट जाती थी.

WhatsApp कॉल करने वालों के लिए आया नया फीचर, अब पता चल जाएगा...
व्हाट्सएप में अब कॉल होल्डिंग के बजाय होगी कॉल वेटिंग
सैन फ्रांसिस्को:

फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप (WhastApp) अब कॉल वेटिंग फीचर के साथ नवीनतम वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सर्विस प्रोवाइडर बन गया है. अभी के लिए कंपनी ने कॉल होल्डिंग को छोड़ने का फैसला किया है. एंड्रॉइड पुलिस ने कहा कि जब आप फोन पर बात कर रहे होंगे और अन्य व्यक्ति आपको कॉल करने का प्रयास करेगा तो अधिकतर फोन और ऑपरेटर आपको बता देंगे कि कोई आपको कॉल कर रहा है और उसकी कॉल वेटिंग में है. हालांकि, कुछ ही वीओआईपी सर्विस इसे सपोर्ट कर रही है और अभी तक व्हाट्सएप इसमें नहीं था.

इससे पहले, जब आप फोन पर व्यस्त होते थे और कोई आपको व्हाट्सएप पर कॉल करने का प्रयत्न करता था तो उन्हें घंटी सुनाई देती थी, लेकिन कोई उत्तर नहीं देता था. अंत में कॉल अपने आप कट जाती थी.

खबरों के अनुसार, व्हाट्सएप पर कॉल वेटिंग वी 2.19.352 स्टेबल (एपीके मिरर) और इससे ऊपर के लिए उपलब्ध रहेगा. वहीं, व्हाट्सएप बिजनेस पर वी 2.19.128 (एपीके मिरर) के लिए यह उपलब्ध रहेगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com