Shehnaz Gill ने कैसे घटाया 12 किलो वजन, ये रहा उनका Diet plan आप भी कर सकती हैं फॉलो

Shehnaz gill body transformation tips : हाल ही में उनका जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहा. सबका यही सवाल था कि आखिर  शहनाज गिल ने अपना वजन कैसे कम किया.   

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Shehnaz gill weight loss tips : शहनाज ने अपना वजन कम करने के लिए घर का खाना खाया सिर्फ.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शहनाज गिल ने वजन कम करने के लिए घर का खाना खाया.
शहनाज ने जंकफूड से दूरी बना ली.
घी, मक्खन औऱ नॉनवेज फूज को बिल्कुल नहीं खाया.

Shehnaz Gill Diet plan : शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने बिग बॉस के 13वें सीजन में अपने चुलबुले अंदाज से लोगों के दिल में अलग पहचान बना ली. बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही शहनाज को म्यूजिक वीडियो और फिल्म के ऑफर मिलने शुरू हो गए.आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में शहनाज एक जाना माना नाम बन चुकी हैं. हाल ही में उनका जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहा. सबका यही सवाल था कि आखिर  शहनाज गिल ने अपना वजन कैसे कम किया.   

शहनाज गिल का वेट लॉस सीक्रेट | Shahnaz Gill's weight loss secret

- शहनाज ने अपना वजन कम (weight loss tips) करने के लिए घर का खाना खाया सिर्फ. लंच और डिनर में उन्होंने घर की बनी दाल, चावल, रोटी और सब्जी ही खाई.

- सुबह की शुरूआत वो हल्दी पानी से करती थीं. इसमें वो सेब का सिरका (apple cider vinegar) भी मिलाती थीं. यह भी उनका वेट लॉस सीक्रेट है.

- शहनाज ने किसी तरह का इंटेंस वर्कआउट नहीं किया. उन्होंने सामान्य एक्सरसाइज ही किया अपना वजन कम करने के लिए. वहीं, उन्होंने पानी खूब पिया.

- इसके अलावा वजन कम करने के लिए उन्होंने अपनी डाइट का पूरा ध्यान रखा. साथ ही अपने पसंदीदा फूड्स और बाहर के जंक फूड से दूर रहीं शहनाज.

- शहनाज ने अपना वजन कम करने के लिए नॉन वेज, मक्खन और घी से दूरी बनी ली. इसके अलावा चॉकलेट और आईसक्रीम को भी हाथ नहीं लगाया.


  

Featured Video Of The Day
Karnataka Student VIDEO: 10th Boards Exam में बेटा हुआ Fail, फिर भी माता-पिता ने केक काट मनाया जश्न
Topics mentioned in this article