इस सूखे मेवे को खाने से ब्रेन होता है शार्प हड्डियां करता है मजबूत, यहां जानिए नाम

Diet tips : आज इस लेख में आपको खजूर खाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे डाइट में शामिल करने के एक नहीं 4 फायदे हैं, तो चलिए जानते हैं .

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इसमे विटामिन सी (c) और ई (e) की भरपूर मात्रा चेहरे को ग्लोइंग बनाने का काम करती है.

Khajoor ke fayde : हेल्थ एक्सपर्ट सूखे मेवों (dry fruits) को डाइट में शामिल करने की बात हमेशा कहते हैं क्योंकि इनकी न्यूट्रिशनल वैल्यू (Nutritional value) बहुत हाई होती है. इसलिए हर दिन एक ड्राई फ्रूट्स (sukhe meve) अपनी डाइट में शामिल जरूर करना चाहिए. आज हम इस लेख में आपको खजूर खाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे डाइट (healthy diet) में शामिल करने के एक नहीं 4 फायदे हैं, तो चलिए जानते हैं .

क्या शाम 7 बजे से पहले डिनर करना होता है हेल्दी, यहां जानिए सही बात

40 ग्राम खजूर में पोषक तत्व

कैलोरी : 113
कार्बोहाइड्रेट : 30 ग्राम
शर्करा : 25 ग्राम
फाइबर : 3 ग्राम
प्रोटीन : 1 ग्राम
वसा : 0 ग्राम
पोटेशियम : 262 मिलीग्राम (6% दैनिक मूल्य)
मैग्नीशियम : 17 मिलीग्राम (4% डीवी)
फोलेट : 8 एमसीजी (2% डीवी)

खजूर खाने के फायदे

- खजूर खाने से आपके शरीर में ऊर्जा का स्तर अच्छा बना रहता है. आपको थकावट और कमजोरी महसूस नहीं होती है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आंख, बाल और त्वचा की सेहत के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं.

- इसमें भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो बाल की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है. इसके अलावा इसमें विटामिन ई भी भरपूर मात्रा में पायी जाती है, जो चेहरे की चमक बनाए रखने में सहायक होती है. 

- इसमें भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो बाल की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है. इसके अलावा इसमें विटामिन ई भी भरपूर मात्रा में पायी जाती है, जो चेहरे की चमक बनाए रखने में सहायक होती है. 

- खजूर खाने से त्वचा को भी कई फायदे मिलते हैं. यह चेहरे को मुलायम करने का काम करते हैं. इसमे विटामिन सी और ई की भरपूर मात्रा चेहरे को ग्लोइंग बनाने का काम करती है. यह हड्डियों को मजबूती देने का भी काम करता है.


अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!
Topics mentioned in this article