अजवाइन को पानी में उबालकर पीने से क्या होता है?

Ajwain Water Benefits: अजवाइन को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. आइए जानते हैं रोज अजवाइन का पानी पीने से सेहत पर कैसा असर होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजवाइन का पानी पीने के फायदे

Ajwain Water Benefits: अजवाइन लगभग हर भारतीय रसोई में पाया जाने वाला मसाला है. ये न केवल खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद मानी जाती है. खासकर पाचन के लिए अजवाइन को बेहद असरदार माना गया है. वहीं, आयुर्वेद में अजवाइन को पानी में उबालकर पीने की सलाह दी जाती है. इसे लेकर मशहूर योग गुरु और लेखक हंसा योगेन्द्र ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में डॉक्टर हंसाजी बताती हैं, नियमित तौर पर अजवाइन का पानी पीने से आपको महज 14 दिनों में ही कमाल के नतीजे देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं रोज अजवाइन का पानी पीने से सेहत पर कैसा असर होता है, साथ ही जानेंगे बेहतर नतीजों के लिए इस पानी को पीने का सही समय क्या है. 

रात को नींद नहीं आए तो तुरंत कर लें ये 2 काम, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया Deep Sleep का असरदार नुस्खा

अजवाइन का पानी पीने के फायदे 

अपच और एसिडिटी से राहत 

डॉक्टर हंसाजी कहती हैं, अगर आपने भारी या मसालेदार खाना खाया है और पेट में जलन या भारीपन हो रहा है, तो अजवाइन का पानी तुरंत राहत दिला सकता है.

गैस और सूजन कम करे

अजवाइन में मौजूद थाइमोल और कैराकॉल गैस बनने से रोकते हैं और फंसी हुई गैस को बाहर निकालने में मदद करते हैं.

पेट दर्द और ऐंठन से बचाव 

अनियमित खानपान या पीरियड्स के दर्द में अजवाइन का पानी एक प्राकृतिक ऐंटीस्पास्मोडिक की तरह काम करता है और पेट की मांसपेशियों को रिलैक्स करता है.

इंफेक्शन से सुरक्षा 

अजवाइन में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो हानिकारक बैक्टीरिया जैसे E.coli को बढ़ने से रोकते हैं. इससे इंफेक्शन का खतरा कम होता है. 

Advertisement
पेट की जलन और अम्लता पर काबू 

इन सब से अलग अजवाइन के अल्कलाइन गुण पेट के ज्यादा एसिड को बैलेंस करते हैं, जिससे जलन की समस्या कम होती है.

कैसे बनाएं अजवाइन का पानी?
  • इसके लिए 1 चम्मच अजवाइन को रातभर पानी में भिगो दें. आप सुबह छानकर खाली पेट इन पानी को पी सकते हैं.
  • इसके अलावा अगर रात में समय न मिले तो 1 चम्मच अजवाइन को 2 कप पानी में डालकर 5 मिनट उबालें. ठंडा होने पर इसे छानकर पिएं. चाहें तो इसमें चुटकीभर काला नमक या कुछ बूंद नींबू के रस की भी डाल सकते हैं.
कब और कितना पिएं?

डॉक्टर हंसाजी के मुताबिक, अजवाइन का पानी दिन में एक बार लेना सबसे अच्छा है. इसे या तो सुबह खाली पेट पिएं या फिर भारी खाना खाने के बाद. ज्यादा मात्रा में पीने से मुंह सूख सकता है या स्वाद थोड़ा कड़वा लग सकता है.

Advertisement

ऐसे में अगर आप अक्सर गैस, अपच, एसिडिटी या पेट दर्द जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं, तो रोजाना एक गिलास अजवाइन का पानी पीना आपकी सेहत को बेहतर बना सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kanpur Blast Update: कानपुर में धमाका, साजिश का कौन आका? | Dekh Raha Hai India | NDTV India
Topics mentioned in this article