रात को सोते समय हल्दी का पानी पीने से क्या होता है? डॉक्टर से जानें एक गिलास पानी में कितनी हल्दी डालनी चाहिए

Turmeric Water Benefits: मशहूर अमेरिकी डॉक्टर एरिक बर्ग ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर रोज हल्दी का पानी पीने के कुछ फायदे बताए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में, साथ ही जानेंगे इसके लिए कितनी हल्दी का इस्तेमाल करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
हल्दी का पानी पीने के फायदे

Turmeric Water Benefits: हल्दी हर भारतीय रसोई में पाई जाती है और इसका इस्तेमाल लगभग हर तरह की डिश बनाने के लिए किया जाता है. हल्दी न केवल खाने में रंग को जोड़ती है, बल्कि इससे खाने का स्वाद भी और बेहतर हो जाता है. इसके साथ ही हल्दी को सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट खाने के साथ-साथ पानी में भी हल्दी मिलाकर पीने की सलाह देते हैं. मशहूर अमेरिकी डॉक्टर एरिक बर्ग ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर रोज हल्दी का पानी पीने के कुछ फायदे बताए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में, साथ ही जानेंगे इसके लिए कितनी हल्दी का इस्तेमाल करना चाहिए. 

Photo Credit: Pexels

शरीर में नेचुरल तरीके से विटामिन्स कैसे बढ़ाएं? Doctor Hansaji ने बताए Vitamin B12, Vitamin D और Vitamin C बढ़ाने के तरीके

हल्दी के पानी के फायदे 

दर्द और सूजन में राहत

डॉक्टर बर्ग बताते हैं, हल्दी में कर्क्यूमिन (Curcumin) होता है. ये एक पावरफुर एंटी-इंफ्लेमेटरी कंपाउंड है. कर्क्यूमिन जोड़ों के दर्द, गठिया और शरीर की सूजन को कम करने में मदद करता है. कई बार इसका असर इबुप्रोफेन (Ibuprofen) और एस्पिरिन जैसी दवाओं जितना असरदार होता है, लेकिन इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते.

ब्लड शुगर कंट्रोल

कई शोध के नतीजे बताते हैं कि हल्दी में मौजूद कर्क्यूमिन ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है. खासकर टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए ये फायदेमंद होता है. यह शरीर में मेटफॉर्मिन जैसी दवा की तरह काम करता है, लेकिन बिना किसी नुकसान के. इसके अलावा, यह खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करके दिल की सेहत भी सुधारता है.

बच्चे को Nebulizer लगाते हुए कभी न करें ये तीन गलतियां, डॉक्टर ने बताया क्या है नेबुलाइजर लगाने का सही तरीका

डिप्रेशन और तनाव में फायदेमंद

डॉक्टर आगे बताते हैं कि कर्क्यूमिन मस्तिष्क में सेरोटोनिन और डोपामाइन जैसे हैप्पी हार्मोन को बढ़ाता है. इससे मूड बेहतर होता है और नींद भी गहरी आती है. इसलिए हल्दी का पानी रात को पीना मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है.

Advertisement
पाचन और इम्यून सिस्टम के लिए भी फायदेमंद

हल्दी वाला पानी पाचन को मजबूत करता है और गैस, एसिडिटी जैसी समस्याओं को कम करता है. यह आंतों में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाता है और हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करता है. साथ ही, यह इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है.

हल्दी का पानी कैसे बनाएं?

डॉक्टर बर्ग के अनुसार, एक गिलास हल्के गर्म पानी में आधा चम्मच हल्दी पाउडर और चुटकीभर काली मिर्च मिलाएं. चाहें तो स्वाद के लिए थोड़ा नींबू या शहद भी डाल सकते हैं. इसे धीरे-धीरे पिएं. काली मिर्च हल्दी के पोषक तत्वों को शरीर में बेहतर तरीके से अवशोषित करने में मदद करती है.

Advertisement
कब पीना चाहिए?

अगर आपको पाचन की समस्या है, तो इसे खाने से पहले पिएं. वहीं, अगर नींद, तनाव या इम्यूनिटी से जुड़ी परेशानी है, तो इसे रात को सोने से पहले पीना सबसे फायदेमंद होता है.

हल्दी का पानी शरीर को अंदर से डिटॉक्स करता है, सूजन कम करता है, मन को शांत करता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है. लेकिन याद रखें किसी भी दवा या घरेलू उपाय को शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें, खासकर अगर आप पहले से कोई दवा ले रहे हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast latest: 'फिदायीन' डॉक्टरों का प्लान हमास | Shubhankar Mishra | Kachehri
Topics mentioned in this article