West Bengal का Kalimpong Hill Station है बेहद खूबसूरत, यहां की ट्रिप जरूर बनाएं, जानिए क्या है खासियत

Kalimpong Hill Station - हम यहां पर एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आपकी सारी थकावट चिंता दूर हो जाएगी. वहां जाकर आपको बस जाने का मन करेगा. उस जगह का नाम है कलिम्पोंग हिल स्टेशन .

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Nature love : यहां पर प्रकृति प्रेमियों को तरह-तरह के पक्षियों का झुंड देखने को मिलेगा.

West Bengal tour tips : अगर आपने ऑफिस के कामों से बोर होकर घूमने फिरने का मन बना लिया है तो अच्छी बात है. क्योंकि यह मौसम ट्रैवलिंग के लिहाज से बहुत अच्छा है, ना गरम बहुत ना ठंडा. इसी बात को ध्यान में रखकर हम यहां पर एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आपकी सारी थकावट चिंता दूर हो जाएगी. वहां आपको बस जाने का मन करेगा. उस जगह का नाम है कलिम्पोंग हिल स्टेशन (Kalimpong Hill Station). यह वेस्ट बंगाल में स्थित है, जो सिलिगुड़ी से 67 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. तो चलिए जानते हैं इस जगह की खासियत.

कलिम्पोंग हिल स्टेशन की क्या है खासियत | What is specialty of Kalimpong Hill Station

  • कलिम्पोंग हिल स्टेशन (Kalimpong Hill Station) में बर्फ से ढंकी चोटियां देख सकते हैं. कलिम्‍पोंग हिल स्टेशन समुद्र तल से 4000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह पर मनोरम दृश्यों को देखने के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की परंपरा और संस्कृति से रुबरू हो सकते हैं. 

  • यहां पर प्रकृति प्रेमियों को तरह-तरह के पक्षियों का झुंड देखने को मिलेगा. यहां स्थित नेओरा राष्‍ट्रीय उद्यान की सैर कर सकते हैं. इस हिल स्टेशन में सैलानी लेपचा संग्रहालय का भी आनंद उठा सकते हैं. 

  • कलिम्पोंग हिल स्टेशन मनोरम दृश्यों के अलावा बौद्ध मठों, चर्चों और तिब्बती हस्तशिल्प के लिए भी जाना जाता है. अगर आपको आर्ट एंड कल्चर में रुचि है तो जरूर इस जगह को घूमें. 

  • यह हिल स्टेशन दार्जिलिंग के उत्तरी क्षेत्र में है. यहां आप कई तरह के रोमांचक गतिविधियों का आनंद उठा सकते हैं, जैसे पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग. कलिम्पोंग में सबसे ऊंची जगह देओलो हिल्स है, जहां से आप इस जगह की सुंदरता को अपनी आंखों में समा सकते हैं. कुल मिलाकर आपका इस जगह पर घूमना यादगार हो जाएगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Deepika Padukone ने कैरी किया उनका कैजुअल लुक

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: संसद के हंगामे पर केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan ने विपक्ष को घेरा
Topics mentioned in this article