खूब खाने पर भी नहीं बढ़ रहा वजन तो बस इन 5 चीजों को खाकर देखिए अब, तेजी से हो सकता है Weight Gain 

Foods For Weight Gain: पतले लोग अक्सर खाते-पीते तो खूब हैं लेकिन वजन बढ़ता हुआ मुश्किल ही नजर आता है. ऐसे में यहां दिए कुछ फूड्स आपके बेहद काम आ सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Weight Gain Foods: वजन बढ़ाने में मदद करती हैं खाने की कुछ चीजें. 

Weight Gain Foods: वजन कम करने के पीछे जितनी जद्दोजहद करनी पड़ती है बिल्कुल उसी तरह वजन बढ़ाना भी मुसीबत का सबब बन जाता है. जरूरत से ज्यादा पतला शरीर हो तो व्यक्ति वजन बढ़ाने (Weight Gain) के तरीके ढूंढने लगता है. लगने लगता है कि जितना तला-भुना और ज्यादा खाएंगे उतना ही वजन बढ़ेगा लेकिन ऐसा होता नहीं है और वजन बढ़े ना बढ़े तबीयत जरूर बिगड़ने लगती है. ऐसे में वजन बढ़ाने के लिए भी सही और बैलेंस्ड डाइट अपनाना जरूरी है. आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि उन चीजों को खाना शुरू करना है जो वजन बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित हों. 

हाथ-पैर हैं पतले लेकिन बाहर निकलता जा रहा है पेट, तो यहां दिए देसी उपाय कर सकते हैं आपका Belly Fat कम 

वजन बढ़ाने के लिए फूड्स | Foods For Weight Gain 

अगर आप भी जरूरत से ज्यादा पतले हैं और शरीर को सुडौल और थोड़ा मोटा बनाना चाहते हैं तो यहां आपके लिए ऐसी चीजें दी गई हैं जिन्हें आप अपने खानपान का हिस्सा बना सकते हैं. जरूरी नहीं है कि आपको इन सभी चीजों को एकसाथ खाना ही शुरू कर देना है बल्कि आप अपने हिसाब से कभी कुछ तो कभी कुछ और खा सकते हैं. वजन बढ़ाने के लिए जरूरी होता है कि आप अपनी रोजाना की जरूरत से 300 से 500 कैलोरी (Calories) ज्यादा लें और ज्यादा जल्दी वजन बढ़ाना है तो 700 से 1000 कैलोरी एक्स्ट्रा खाएं. 

Advertisement
सूखे मेवे और बीज 

सूखे मेवे (Dry Fruits) और बीज पॉलीसैचुरेटेड फैट्स से भरपूर होते हैं और डाइट का हिस्सा बनाने के लिए अच्छे हैं. आप बादाम, अखरोट, काजू, सूरजमुखी के बीज, अलसी के बीज और कद्दू के बीज अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. इन्हें सलाद में डालकर खा सकते हैं, स्नैक्स की तरह खाया जा सकता है या फिर स्मूदी और शेक्स में मिलाकर खाएं. 

Advertisement
केले का शेक 

वजन बढ़ाने के लिए केले का शेक परफेक्ट साबित होता है. बनाना शेक (Banana Shake) बनाने के लिए 2 केले और एक गिलास दूध को साथ लेकर ब्लेंड कर लें. इसमें आप सूखे मेवे भी डाल सकते हैं जिससे इसका असर और बढ़ जाए. 

Advertisement
चावल 

अपनी प्लेट में कैलोरी की संख्या बढ़ाने के लिए चावल का सेवन किया जा सकता है. 100 ग्राम चावल से शरीर को 130 कैलोरी, 28 ग्राम कार्ब्स और कुछ मात्रा में फैट भी मिलता है. नियमित रूप से सफेद चावल (White Rice) खाए जाएं तो वजन बढ़ने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement
अंडे 

पूरा अंडा वजन बढ़ाने वाले फूड्स की गिनती में आता है. इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं जो सेहत के लिए अच्छे होते हैं. अंडे का पीला भाग वजन बढ़ाने में खासकर अच्छा असर दिखाता है.

एवोकाडो 

फैट्स, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन और फाइबर से भरपूर होता है एवोकाडो. इसे आप अपने खाने में तरह-तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. वजन बढ़ाने के लिए एवोकाडो सैंडविच, एवोकाडो का सलाद और डिशेज बनाकर खाई जा सकती हैं. 

कभी खाने के नहीं थे पैसे, बीच में ही छोड़नी पड़ी पढ़ाई...आज सुपरस्टार एक्ट्रेस है साड़ी में नजर आ रही लड़की, पहचाना क्या?

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान की बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: इजरायल के PM Benjamin Netanyahu का बड़ा बयान, सीजफायर पर रख डाली ये शर्त
Topics mentioned in this article