Weekend trip के लिए तमिलनाडु का Yelagiri शहर है बेस्ट, यहां की खूबसूरती देख हो जाएंगे मंत्रमुग्घ

Tour and travel : अगर आप इस साल येलागिरी एक्सप्लोर करने की योजना बना रहे हैं तो यहां दी गई लिस्ट आपको एक बेहतर छुट्टी की योजना बनाने में मदद करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Yelagiri अपने समर फेस्टिवल के लिए भी प्रसिद्ध है, जो मई महीने के अंत में मनाया जाता है.

Trip in Chennai : घूमने के शौकीन जैसे ही वीकेंड आता है बैग पैक करके निकल जाते हैं किसी नई जगह की तलाश में. ऐसे में यात्राओं के शौकीन लोगों के लिए हम दक्षिण भारत के शहर येलागिरी के बारे में बताने जा रहे हैं. यह स्थान भारत में ट्रेकर्स के बीच प्रसिद्ध है.अगर आप इस साल एक्सप्लोर करने का मन बना रहे हैं तो येलागिरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों की यहां दी गई सूची आपको एक बेहतर छुट्टी (Trip planning tips) की योजना बनाने में मदद करेगी.

येलागिरी में क्या है खास | What is special in Yelagiri

  • सबसे पहले तो आपको इस हिल स्टेशन (hill station) के बैकग्राउंड के बारे में बता दें. यह शहर समुद्र तल से 1,700,20 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसमें 14 बस्तियां और पहाड़ियों में फैले कई मंदिर शामिल हैं. 1950 के दशक की शुरुआत में येलागिरी सरकार के अधीन आ गया था क्योंकि यह येलागिरी जमींदार परिवार की संपत्ति थी.

  • येलागिरी अपने समर फेस्टिवल (summer festival of Yelagiri) के लिए भी प्रसिद्ध है जो मई के महीने के अंत में मनाया जाता है तमिलनाडु पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा. येलागिरी के लोग सत्रहवीं शताब्दी में टीपू सुल्तान की सेना के युद्धरत योद्धाओं में से हैं. इन लोगों को 'वेल्लाला गाउंडर' कहा जाता है.

  • चेन्नई से महज 228 किलोमीटर दूरी पर स्थित इस खूबसूरत हिल स्टेशन में प्रकृति प्रेमी येलागिरी की सबसे ऊंची चोटी, स्वामी मलाई को देख सकते हैं. आप निलावूर झील या पुंगानूर झील में नौकाविहार करके दोपहर का आनंद ले सकते हैं और वन पहाड़ियों में सूर्यास्त देख सकते हैं.

  • 300 विदेशी पक्षियों की प्रजाति का घर, फ़ंडेरा पार्क जाना ना भूलें. वहीं, जलगंडेश्वर मंदिर और मोक्ष विमोचन मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना करना ना भूलें. 

  • इसके अलावा वेणु बापू वेधशाला में टेलीस्कोप के माध्यम से खगोलीय पिंडों का आनंद जरूर उठाएं . बता दें कि ये वेधशाला कभी एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन का घर हुआ करती थी.

Featured Video Of The Day
Bareilly Murder Case: बीवी बनी कातिल, ज़हर, गला घोंटा, फिर लटकाया | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article