सर्दियों में कई लोगों को हो जाती है विटामिन डी की कमी, शरीर पर दिखने लगते हैं ये लक्षण

Vitamin D Deficiency: ऐसे कई विटामिन हैं जिनकी कमी शरीर को अत्यधिक प्रभावित करती है. ऐसा ही एक विटामिन है विटामिन डी. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Vitamin D Deficiency Symptoms: इस तरह पहचानी जा सकती है विटामिन डी की कमी. 

Vitamin Deficiency:  विटामिन डी को सनशाइन विटामिन कहते हैं. इसे सनशाइन विटामिन इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका मुख्य स्त्रोत सूरज की किरणें होता है. दिनभर में अगर व्यक्ति 15 मिनट भी धूप सेंकता है तो उसके शरीर में विटामिन डी की कमी (Vitamin D Deficiency) नहीं होती है. लेकिन, वो लोग जो धूप नहीं ले पाते हैं, दिनभर घर के अंदर या ऑफिस में रहते हैं और खानपान में भी विटामिन डी से भरपूर चीजें शामिल नहीं करते हैं, उनके शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाती है. विटामिन डी एक तरह के हार्मोन की तरह काम करता है और पूरे शरीर को प्रभावित भी करता है. इसीलिए विटामिन डी की कमी सेहत को कई अलग-अलग तरह से प्रभावित करती है. यहां जानिए विटामिन डी की कमी से शरीर पर कौन-कौनसे लक्षण (Symptoms) दिखने लगते हैं और किस तरह विटामिन डी की कमी को पहचाना जा सकता है. 

वजन घटाने के लिए खाली पेट खा सकते हैं ये फल, पिघलने लगती है पेट की चर्बी, दिखता है असर 

विटामिन डी की कमी के लक्षण | Vitamin D Deficiency Symptoms 

विटामिन डी की कमी होने का बड़ा कारण शरीर को विटामिन डी की पर्याप्त मात्रा ना मिलना होता है. यह कमी अधिकतर उन लोगों में दिखती है जो धूप कम लेते हैं और जिनके खानपान में विटामिन डी की कमी होती है. विटामिन डी मुख्यतौर पर धूप (Sunlight) से मिलता है लेकिन इसके अलावा मशरूम, अंडे, फैटी फिश और दूध भी विटामिन डी के स्त्रोत हैं. इस विटामिन की शरीर में कमी होने पर कई तरह के लक्षण नजर आते हैं. 

दिखने लगा है धुंधला तो डाइट में शामिल कर लीजिए ये बीज, खाने पर बेहतर होती है Eyesight 

हड्डियों और कमर में दर्द 

विटामिन डी की कमी हड्डियों को प्रभावित करती है. विटामिन डी कैल्शियम को एब्जॉर्ब करने में मददगार होता है. ऐसे में शरीर में अगर विटामिन डी की कमी हो तो कैल्शियम की मात्रा भी कम होने लगती है और हड्डियां कमजोर (Weak Bones) होने लगती हैं जिससे दर्द उठता है. 

बार-बार बीमार पड़ना 

शरीर की इम्यूनिटी को भी विटामिन डी प्रभावित करता है. विटामिन डी की कमी होने पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है जिससे बैक्टीरिया और वायरस बढ़ते हैं और शरीर इंफेक्शंस का घर बनने लगता है. 

मसल्स में दर्द 

हड्डियों के साथ ही विटामिन डी की कमी मसल्स के दर्द का कारण बनती है. इससे नर्व सेल्स भी प्रभावित होती हैं और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द महसूस करती हैं. 

Advertisement
होती है थकान 

विटामिन डी की कमी से शरीर हर थोड़ी देर में थकने लगता है. इसकी कमी कमजोरी का कारण बनती है और थोड़ा भी चलने-फिरने या दौड़ लगाने पर थकावट होती है और सांस फूल जाती है. 

झड़ने लगते हैं बाल 

इस विटामिन की कमी बालों को भी प्रभावित करती है. विटामिन डी की कमी से बालों का झड़ना (Hair Fall) बढ़ सकता है. ऐसे में अगर आपके बाल लगातार झड़ने लगे हैं तो हो सकता है आप में विटामिन डी की कमी होने लगी है. 

Advertisement
हो सकता है डिप्रेशन

विटामिन डी की कमी को डिप्रेशन से जोड़ा जाता है. यह ऐसा विटामिन है जिसकी कमी होने पर मूड हर समय खराब रहता है और अवसाद की भावना आने लगती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Mahagathbandhan पर 24 घंटे 'भारी'! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article