हड्डियों को कमजोर बना देती है विटामिन डी की कमी, जानिए क्या खाने पर भरपूर मात्रा में मिलता है Vitamin D

Vitamin D Rich Foods: शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में विटामिन डी की जरूरत होती है. इसकी कमी खासतौर से हड्डियों की सेहत पर असर डालती है. ऐसे में जानिए किन फूड्स से दूर होती है यह कमी. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Vitamin D Food Sources: खानपान की कई चीजों से मिलता है विटामिन डी. 

Vitamin D Deficiency: विटामिन डी का मुख्य स्त्रोत सूरज की किरणे हैं और इसे सनशाइन विटामिन (Sunshine Vitamin) भी कहते हैं. इस चलते वो लोग जो अक्सर धूप में नहीं बैठते हैं या फिर कमरे में बंद रहते हैं और बाहर कम निकलते हैं उन्हें ज्यादातर विटामिन डी की कमी से दोचार होना पड़ता है. विटामिन डी खासतौर से हड्डियों की सेहत बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस विटामिन की कमी से हड्डियां तो कमजोर (Weak Bones) होती ही हैं, साथ ही कमजोरी, चक्कर आना, इम्यूनिटी का कमजोर होना, मसल्स में दर्द, बालों का झड़ना और अवसाद इसकी कमी के लक्षणों में शामिल हैं. जानिए खानपान में किन चीजों को शामिल करें कि विटामिन डी की कमी पूरी हो सके. 

दही में मिलाकर लगा लीजिए यह एक चीज, चेहरा चांदी से भी ज्यादा चमकने लगेगा 

विटामिन डी से भरपूर फूड्स | Vitamin D Rich Foods 

मुख्यतौर पर विटामिन डी की कमी धूप से पूरी हो सकती है. अगर व्यक्ति दिन में 15 से 20 मिनट भी धूप सेंक ले तो उसकी प्रतिदिन की विटामिन डी की जरूरत पूरी हो जाती है. धूप के अलावा भी कुछ खाने की चीजें हैं जिनसे शरीर को विटामिन डी मिल सकता है. 

पेट में बन रही है गैस तो इन 5 चीजों को खाने-पीने पर मिल जाएगा आराम, Stomach Gas हो जाएगी दूर 

Advertisement

विटामन डी का सबसे अच्छा स्त्रोत फैटी फिश को माना जाता है, साल्मन, टूना और सार्डिन मछलियां विटामिन डी से भरपूर होती हैं. अंडे के पीले हिस्से (Egg Yolk) से भी विटामिन डी मिलता है. इसके अलावा, टोफू, मशरूम (Mushroom), दूध और दही भी विटामिन डी के अच्छे स्त्रोत हैं. शरीर को चीज और दही से भी विटामिन डी की कुछ मात्रा मिल जाती है. इन चीजों को खानपान में शामिल करके विटामिन डी से छुटकारा पाया जा सकता है. 

Advertisement
विटामिन डी के फायदे 
  • शरीर को विटामिन डी से कई फायदे मिलते हैं. यह विटामिन दिल की सेहत अच्छी रखने में मददगार है. इससे मसल हेल्थ अच्छी रहती है और साथ ही शरीर पर इसके हार्ट प्रोटेक्टिव इफेक्ट्स पड़ते हैं. 
  • हड्डियों को मजबूत बनाने में विटामिन डी की मुख्य भूमिका है. ऐसा इसलिए क्योंकि विटामन डी कैल्शियम (Calcium) और फॉस्फोरस को सोखने में मददगार है जो हड्डियों की सेहत बनाए रखने के लिए जरूरी है. 
  • मूड स्विंग्स महसूस कर रहे लोगों में भी विटामिन डी की कमी हो सकती है. विटामिन डी मूड बूस्ट करता है और व्यक्ति को अवसाद से दूर रखता है. 
  • शरीर का रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी बढ़ाने में भी विटामिन डी असरदार है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PTM से अपना UPI स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें | Tip Of The Week | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article