रोगों का शिकार बना सकती है विटामिन बी12 की कमी, जानिए खानपान की कौनसी चीजे होती हैं Vitamin B12 से भरपूर

Vitamin B12 Rich Foods: शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने से व्यक्ति कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से घिर सकता है. ऐसे में खानपान में विटामिन बी12 से भरपूर चीजों को शामिल किया जाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vitamin B12 Vegetarian Sources: विटामिन बी12 की कमी होने पर खाई जा सकती हैं कुछ चीजें. 

Vitamin B12 Deficiency: सेहत के लिए बेहद महत्वपूर्ण विटामिन की गिनती में आता है विटामिन बी12. इस विटामिन की कमी व्यक्ति की दिमागी सेहत, लाल रक्त कोशिकाओं और नर्व टिशूज को प्रभावित करती है. जब शरीर विटामिन बी12 को ठीक तरह से नहीं सोख पाता है या फिर शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी12 नहीं मिलता है तो इस विटामिन की कमी होने लगती है और शरीर रोगों का घर बनना शुरू हो जाता है. यहां जानिए खानपान की ऐसी कौन-कौनसी शाकाहारी चीजे हैं जिनमें विटामिन बी12 (Vitamin B12) पाया जाता है. इन फूड्स को आप अपनी डाइट का हिस्सा भी बना सकते हैं. 

बाजार के महंगे स्क्रब से बेहतर हैं घर पर बने Body Scrubs, लगाते ही त्वचा हो जाती है मुलायम

विटामिन बी12 से भरपूर शाकाहारी चीजें  | Vegetarian Food Sources Of Vitamin B12 

विटामिन बी12 शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद है. यह विटामिन दिमागी सेहत को अच्छा रखता है. शरीर को विटामिन बी12 से ऊर्जा भी मिलती है जिससे व्यक्ति दिनभर एक्टिव रह पाता है. विटामिन बी12 रेड ब्लड सेल्स बनाने में भी महत्वपूर्ण साबित होता है. वहीं, इससे हड्डियां मजबूत रहने और मूड रेग्युलेशन में भी मदद मिलती है. यहां ऐसे फूड्स दिए गए हैं जिनसे शरीर को विटामिन बी12 अच्छी मात्रा में मिलता है. 

चुकुंदर 

शरीर को चुकुंदर (Beetroot) से अच्छीखासी मात्रा में विटामिन बी12 मिलता है. इसमें सेल ग्रोथ और फंक्शन को बेहतर करने वाला फोलेट भी पाया जाता है. चुकुंदर में नाइट्रेट की भरपूर मात्रा होती है जो ब्लड प्रेशर कम करने में सहायक है, इसमें पाए जाने वाले फाइबर से हेल्दी गट बैक्टीरिया भी बढ़ते हैं. 

Advertisement

Photo Credit: istock

मशरूम 

विटामिन बी12 से भरपूर होता है मशरूम. विटामिन बी12 पाने के लिए इसे डाइट का हिस्सा आसानी से बनाया जा सकता है. मशरूम (Mushroom) में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं. पौटेशियम के स्त्रोत होने के चलते इनसे ब्लड प्रेशर भी कम होता है. 

Advertisement
दूध और दुग्ध पदार्थ 

दूध और दूध से बननी वाली चीजों में भी अच्छीखासी मात्रा में विटामिन बी12 होता है. आप अपनी डाइट में दूध, दही और चीज आदि को विटामिन बी12 पाने के लिए शामिल कर सकते हैं. रोजाना सुबह नाश्ते में खासतौर से दूध का सेवन किया जा सकता है. 

Advertisement
फोर्टिफाइड सीरियल्स 

बाजार में कई ऐसे सीरियल्स मिलते हैं जो विटामिन बी12 फोर्टिफाइड होते हैं. इन सीरियल्स से शरीर को अच्छेखासे पोषक तत्व भी मिलते हैं और उन्हें खाने के लिए आपको कुछ पकाना या तैयार भी नहीं करना पड़ता है. आप अपने रोजाना के सीरियल्स की तरह ही इनका सेवन कर सकते हैं. 

Advertisement

झड़ते बालों से हैं परेशान और चाहते हैं कि होने लगे हेयर ग्रोथ, तो ये 4 तरह के तेल लगा सकते हैं आप 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

अनुष्का-विराट, सोनम, अनन्या समेत अन्य Dior's Pre-Fall Fashion Show में पूरे स्टाइल में पहुंचे

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal News: नक्सली साजिश नाकाम, 5 KG IED का LIVE धमाका | News Headquarter
Topics mentioned in this article