विज्ञापन
This Article is From May 03, 2018

गांव के बच्चे शहरी बच्चों के मुकाबले इस चीज़ में आगे, जानें क्या

बच्चे के विकास के दौर में पशुओं और ग्रामीण पर्यावरण से उसका संपर्क आने वाले वक्त में उसमें अस्थमा और अन्य एलर्जी के जोखिम को कम करता है.

गांव के बच्चे शहरी बच्चों के मुकाबले इस चीज़ में आगे, जानें क्या
शहर में पलने-बढ़ने वाले बच्चों को मानसिक रोग का जोखिम अधिक
नई दिल्ली: कहा जाता है गांव के बच्चों से ज्यादा सुख-सुविधाएं शहर में रहने वाले बच्चों को मिलती है. इस वजह से शहरी बच्चों की बेहतर केयर हो पाती है. लेकिन हाल ही में हुए एक स्टडी में पता चला है कि गांव में रहने वाले बच्चे शहर में रहने वाले बच्चों के मुकाबले कम बीमार पड़ते हैं. 

ग्रामीण क्षेत्रों में पलने-बढ़ने वाले बच्चे जो पशुओं और बैक्टिरिया से घिरे रहते हैं उनकी तनाव के प्रति लचीली रोग प्रतिरोधक प्रणाली होती है और उन्हें मानसिक रोग होने का जोखिम भी कम होता है , उन बच्चों की तुलना में जो शहर में रहते हैं और जिनका पशुओं से कोई संपर्क नहीं रहता.  एक अध्ययन में यह पता चला है। 

इस तरह के बच्चे करते हैं स्कूल में सबसे अच्छा परफॉर्म

प्रोसीडिंग्स ऑफ दी नेशनल ऐकेडमी ऑफ साइंसेस नाम के जर्नल में प्रकाशित शोध पुष्टि करता है कि आवश्यकता से अधिक जीवाणुरहित पर्यावरण से सेहत संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. 

जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ उल्म और अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर के शोधकर्ताओं के मुताबिक बढ़ते बच्चों के इर्द गिर्द पशुओं का होना मानसिक सेहत के लिए अच्छा होता है.

सीयू बोल्डर में प्रोफेसर क्रिस्टोफर लॉरी ने बताया कि यह पहले ही साबित हो चुका है कि बच्चे के विकास के दौर में पशुओं और ग्रामीण पर्यावरण से उसका संपर्क आने वाले वक्त में उसमें अस्थमा और अन्य एलर्जी के जोखिम को कम करता है.

प्रेग्नेंसी के दौरान क्यों होता है इतना दर्द, सामने आई ये वजह

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन इस शोध में यह पहली बार साबित हुआ है कि यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है.’’ 

शोध में जर्मनी के 40 लोगों को शामिल किया गया था जिनकी आयु 20 से 40 वर्ष के बीच थी. इसमें से आधे लोग खेतों में, पशुओं के बीच पले बढ़े जबकि आधे बिना पशुओं के संपर्क के बड़े शहरों में बड़े हुए.

देखें वीडियो - लालू के गांव में लड़कियों के जींस पहनने पर बैन
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: