विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2017

Happy Valentine's Day 2017: अब वेलेटाइन डे पर कपल्स को लाल गुलाब नहीं, कुछ और है पसंद

Happy Valentine's Day 2017: अब वेलेटाइन डे पर कपल्स को लाल गुलाब नहीं, कुछ और है पसंद
नई दिल्‍ली: वेलेनटाइन डे पर अमूमन पूरी दुनिया में प्रेमी जोड़ों के बीच लाल रंग के गुलाब का फूल मोहब्बत की महक को बढ़ाने का काम करता आया है, लेकिन आज की पीढ़ी को लाल गुलाब की खुशबू ज्यादा नहीं भा रही और वे दूसरे रंगों को भी रोमांटिक पा रहे हैं.

अमेरिका में ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर वेलेनटाइन डे पर तोहफों को लेकर जो सर्च किए गए उनके आधार पर इस नतीजे पर पहुंचा गया कि अब लाल रंग गुलाब के फूल का चलन कम हो रहा है. अब युवा पीढ़ी को दूसरे रंग ज्यादा भा रहे हैं.

वेबसाइट्स के मुताबिक करीब 20 फीसदी लोगों ने वेबसाइटों पर लाल रंग के गुलाब को सर्च किया.  न्यूजीलैंड की सॉफ्टवेयर कंपनी एसएलआई सिस्टम्स ने ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर छह जनवरी से छह फरवरी के बीच हुए 12 लाख से अधिक सर्च का विश्लेषण किया.

एसएलआई ने पिछले साल एक से आठ फरवरी के बीच के अलग अलग रंग के गुलाब के सर्च के डेटा की तुलना की. एसएलआई सिस्टम्स के पदाधिकारी क्रिस ब्रुबेकर ने कहा कि साल 2015 में गुलाबी रंग दूसरा सबसे लोकप्रिय रंग रहा और अब यह शीर्ष पांच रंगों में भी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Valentine, Valentine 2017, Valentine Day, Valentine Day Plans, Valentine Day Special, Valentine Gifts, Red Rose, वेलेटाइन डे, वेलेटाइन, लाल गुलाब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com