
Happy Valentine's Day 2018: 14 फरवरी के लिए 14 खास मैसेज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
14 फरवरी के लिए 14 मैसेज
पार्टनर को भेज कर करें वैलेंटाइन विश
इन मैसेजेस से बनाएं वैलेंटाइन डे को खास
Valentine's Day 2018: गिफ्ट्स और गुलाब हुए पुराने, अब इस अंदाज में कपल्स कर रहे हैं प्यार का इजहार
इन सातों दिनों में सबसे पहले 7 फरवरी को आता है रोज डे, 8 फरवरी को प्रपोज़ डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी बियर डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे मनाया जाता है.
इस वैलेंटाइन डे पर ‘हां’ में चाहिए जवाब तो इन 5 SUPERHIT तरीकों से करें प्रपोज़
अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कुछ खास प्लान कर रहे हों, तो पहले उन्हें मैसेज के जरिए वैलेंटाइन डे विश जरूर करें. आपके लिए 14 खास मैसेजेस यहां दिए जा रहे हैं, जिन्हें भेज आप अपने पार्टनर से प्यार का इजहार कर सकते हैं.
Valentine's Day 2018: इन आसान 7 ब्यूटी टिप्स से मिलेगा दमकता चेहरा हर दिन
इस Valentine's Day अपने पार्टनर को करें ये मैसेजेस:
एक लहर तेरे ख़्यालों कीमेरे वजूद को भिगो जाती हैं
एक बूंद तेरी याद की
मुझे इश्क के दरिया में डुबो जाती है
Happy Valentine's Day

वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को भेजें ये मैसेज
मेरी धड़कन तुझसे है
तेरे लिए लड़ जाऊं दुनिया से मैं
इतनी आशिकी तुझसे है
Happy Valentine's Day

हैपी वैलेंटाइन डे मैसेज
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम
Happy Valentine's Day

अजीब सी खुशी है आप में
की हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं
ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे
हम दिन में भी सोये रहते हैं
Happy Valentine's Day

एक नजर का झोंका आए, और छू जाए 'दिल' को
मोहब्बत हो जाने में, वक्त ही कितना लगता है
Happy Valentine's Day

प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी का राज नही होता
क्यों इंतज़ार करते हैं सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता?
Happy Valentine's Day

कितना खूबसूरत है, आपसे मेरा रिश्ता
ना आपने कभी बांधा, ना हमने कभी छोड़ा
Happy Valentine's Day

वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रे मिलाना
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
Happy Valentine's Day

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या खुशी मिलेगी
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
Happy Valentine's Day

कभी हंसाता है ये प्यार
कभी रुलाता है ये प्यार
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार
चाहो या न चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार
Happy Valentine's Day

दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है
Happy Valentine's Day

कहते हैं प्यार और जहर में कोई फर्क नहीं होता है
जहर पीने के बाद लोग मर जाते है और
प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं
Happy Valentine's Day

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुजर रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा
Happy Valentine's Day

कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता हैं
Happy Valentine's Day

वैलेंटाइन डे को बनाना है खास, तो पार्टनर के साथ करें ये 3 काम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं