आपको यूरिन में हो रही है जलन तो इस बीज का पानी पिएं, इससे मिलेगा बहुत आराम

आज हम आपको यहां पर एक ऐसा औषधि पानी पीने के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे पेशाब में होने वाली जलन से आराम मिल सकता है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
धनिए का पानी आप अगर यूरिन से जुड़ी परेशानी में पीते हैं तो फिर आपको जलन की समस्या से राहत मिल सकती है.

Home remedy in Urine infection :  महिलाओं में सबसे आम समस्या है यूरिन इंफेक्शन. इससे एकबार हर लड़की व महिला जरूर गुजरती है. इसमें यूरिन करते समय जलन, पेट में दर्द जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वैसे तो इससे राहत पाने के लिए लोग दवाईयों का सेवन करते हैं. लेकिन आपको बता दें यूरिन से जुड़ी परेशानी में आप कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकती हैं. आज हम आपको यहां पर एक ऐसा औषधिय पानी पीने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे पेशाब में होने वाली जलन से आराम मिल सकता है. 

Parenting tips : सद्गुरु से जानिए क्या चीज बच्चों को कभी नहीं दिखानी चाहिए

धनिए का पानी

1- धनिए का पानी आप अगर यूरिन से जुड़ी परेशानी में पीते हैं तो फिर आपको जलन की समस्या से राहत मिल सकती है. आप इसका पानी 8 से 10 दिन तक पीते हैं, तो फिर आपको इससे राहत मिल सकती है.

2- इस पानी को बनाने के लिए आपको 1 छोटी चम्मच धनिए के बीज को डेढ़ कप पानी में रातभर भिगोकर रख दीजिए.फिर सुबह में इस पानी को पी लीजिए. 

3- आपको इस पानी का असर दो दिन में ही महसूस होने लगेगा. इससे आपको आसानी से राहत मिल सकती है. सूजन कम करने में भी यह पानी असरदार होता है. 

4- इस पानी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं.इस पानी को पीने से वॉटर रिटेंशन की समस्या को कम करने में मदद मिलती है. इससे शरीर में जमा टॉक्सिन्स निकल आते हैं. 

5- किडनी फिल्ट्रेशन को बेहतर करने में भी धनिया पानी बहुत असरदार होता है. इससे पेशाब की जलन कम होती है. अगर आप इससे परेशान हैं तो फिर आज से ही इस पानी को अपनी रूटीन का हिस्सा बना लीजिए. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Hathras हादसे में जान गंवाने वाली लता के परिवार को Rahul Gandhi ने दिया आश्वासन
Topics mentioned in this article