विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2023

Happy Ugadi 2023: अपने सभी करीबियों को दीजिए उगादि की ढेरों शुभकामनाएं, भेजिए ये खास संदेश 

Ugadi Wishes: नववर्ष यानि उगादि की हार्दिक शुभकामनाएं खुद से दूर और करीबी सभी लोगों के भेज दीजिए आज. पढ़कर मन हो जाएगा प्रफुल्लित. 

Happy Ugadi 2023: अपने सभी करीबियों को दीजिए उगादि की ढेरों शुभकामनाएं, भेजिए ये खास संदेश 
Ugadi 2023: भेजिए सभी को उगादि के शुभकामना संदेश.

Happy Ugadi 2023: आज उगादि का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदु पंचांग के अनुसार आज से नववर्ष की शुरूआत हो चुकी है जिसे कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उगादि कहा जाता है. इसे युगादि (Yugadi) कहकर भी पुकारते हैं. हिंदु चैत्र माह की शुरूआत मार्च से होती है जोकि अप्रेल तक रहेगी. चैत्र माह के पहले दिन ही उगादि (Ugadi) मनाते हैं. संस्कृत भाषा में युगादि का अर्थ होता है, युग यानी नया काल और आदि का मतलब है शुरूआत, अर्थात् यह नये काल की शुरूआत है. 

उगादि पर खास पकवान भी बनाया जाता है जिसे उगादि पचहड़ी कहते हैं. इसका स्वाद खट्टा, मीठा और हल्का कड़वा होता है जो जीवन की खुशी, उदासी और दुख का प्रतीक माना जाता है. आज अपने सभी परिचितों को आप उगादि के खास शुभकामना संदेश (Wishes) भेजकर नए साल की बधाई दे सकते हैं. 

Navratri Wishes: आज है नवरात्रि, सभी को भेजिए शुभकामनाएं, मिलेगा दुर्गा मां का आशीर्वाद 

उगादि के शुभकामना संदेश | Ugadi Wishes 

दोस्तों उगादि आया
अपने साथ नया साल लाया
इस नए साल में आओ मिलें सब गले
और मनाएं उगादि दिल से. 
उगादि की शुभकामनाएं! 

हिंदू नव वर्ष की है शुरुआत, 
कोयल गाये हर डाल-डाल, पात-पात, 
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर, 
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल. 
उगादि की शुभकामनाएं! 

घर में आये शुभ संदेश 
धरकर खुशियों का वेश,
 पुराने साल को अलविदा हैं भाई
 हैं सबको नवीन वर्ष की बधाई. 

उगादि की शुभकामनाएं! 

नया सवेरा नयी किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको मुबारक हो नया साल.
उगादि की शुभकामनाएं! 

प्रकृति की लीला है छाई
सभी को दिल से उगादी की बधाई. 
उगादि की शुभकामनाएं! 

शुभ हो नया साल आपका
ऊंची उड़ान भरे हर पल आपका,
जैसे आसमान में उड़ती पतंग
वैसे ही उगादी पर्व की सजे हर एक तरंग.
उगादि की शुभकामनाएं! 

नया दिन, नई सुबह
चलो मनाएं एक साथ,
है यह उगादी पर्व
दुआ करें रहे हम साथ-साथ.

उगादि की शुभकामनाएं! 


खुशियां आएं, सुख-समृद्धि आए
घर आपके भगवान आएं,
करके कृपा आप पर अपनी
हसरतें सारी आपकी पूरी करें.

उगादि की शुभकामनाएं! 

छोटों को करो प्यार
बड़ों को दो सम्मान,
यह संकल्प लेकर
मनाओ उगादी का त्योहार. 
उगादि की शुभकामनाएं! 

घर में आई है बिटिया तो उसे नवरात्रि पर दे सकते हैं मां दुर्गा के ये नाम, सुनने में भी हैं बेहद मधुर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com