जानिए अलग-अलग तरह के पैरेंट्स और पैरेंटिंग स्टाइल्स के बारे में, फिर सोचिए आप किस तरह के माता-पिता बनना चाहेंगे 

Different Parenting Styles: नए-नए माता-पिता बने लोगों को अक्सर इस बात को लेकर उलझन होती है कि किस तरह की परवरिश वे अपने बच्चों को देना चाहते हैं. यहां आपको अपने हर सवाल का जवाब मिल जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Type Of Parents: माता-पिता और परवरिश के भी होते हैं प्रकार.

Parenting Tips: माता-पिता और उनकी परवरिश बच्चे के व्यवहार और भविष्य को संवारने का काम करती है. लेकिन, कई बार पैरैंट्स यह नहीं समझ पाते कि उन्हें अपने बच्चे के साथ सख्ती दिखानी है, उसका दोस्त बनना है, उसे बड़े भाई या बहन जैसा साथ देना है या फिर गलती पर डांटना है या नहीं. माता-पिता और उनकी परवरिश (Parenting) के कई प्रकार होते हैं जिसे बच्चे को बड़ा करते हुए माता-पिता (Parents) को जान लेना जरूरी है. इससे आपको अपने पैरेंटिंग के तरीके को सही पैमाने पर आंकने में भी मदद मिलेगी और आप जान पाएंगे आपका अपना पैरेंटिंग स्टाइल कितना अच्छा है और कितना नहीं. 

क्रिस्मस पर करना चाहते हैं दिल्ली दर्शन तो इन 11 जगहों की सैर पर निकल जाइए, घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये टूरिस्ट सपॉट्स

पैरेंट्स और पैरेंटिंग स्टाइल्स | Parents And Parenting Styles 

परमिसिव पैरेंटिंग 


यह पैरेंटिंग का वो प्रकार है जिसमें माता-पिता बच्चों को उनके छोटे-बड़े निर्णय लेने देते हैं और बीच में तभी आते हैं जब कोई गंभीर परेशानी होती है. इसमें माता-पिता बच्चे (Child) के सही-गलत फैसलों पर टोकाटाकी नहीं करते. इसे बच्चे के पैरेंट से ज्यादा दोस्त बनना कहा जा सकता है. 

Advertisement

ऑथोरिटेरियन पैरेंटिंग 


पैरेटिंग का यह स्टाइल लंबे समय से चला आ रहा है और ज्यादातर घरों में देखने को भी मिलता है. माता-पिता बच्चे का हर फैसला खुद लेते हैं और बच्चों से यह आकांक्षा रखते हैं कि बच्चा उनकी हर बात माने. लेकिन, इस परवरिश से बड़े हुए बच्चों में अक्सर आत्मविश्वास की कमी देखी जाती है और वह अपनी बात रखना नहीं सीख पाते. 

Advertisement

ऑथोरिटेटिव पैरेंटिंग 


ऑथोरिटेटिव पैरेंट्स बच्चों के लिए नियम जरूर तय करते हैं लेकिन वे बच्चों की बात पर और उनके निर्णयों पर भी ध्यान देते हैं. इस पैरेटिंग में बच्चों का व्यवहार भी अच्छा रहता है, उन्हें अपने विचार माता-पिता के सामने रखने का मौका मिलता है और पैरेंट्स बच्चों के लिए एक अच्छे रोल मॉडल बनते हैं. 

Advertisement

अनइनवोलव्ड पैरेंटिंग 


जैसाकि नाम से ही पता चलता है कि इस पैरेंटिंग में माता-पिता बच्चों के लिए नियम (Rules) तो बनाते हैं लेकिन उनके जीवन में खासा ध्यान नहीं देते. ज्यादातर कामकाजी माता-पिता की परवरिश इस तरह की देखने को मिलती है. 

Advertisement

हेलिकोप्टर पैरेंटिंग 


अगर आपने काजोल की फिल्म हेलिकोप्टर ईला देखी है तो आपको इस तरह की पैरेंटिंग के बारे में जरूर पता होगा. इस पैरेंटिंग स्टाइल (Parenting Style) में माता-पिता अपने बच्चे को लेकर जरूरत से ज्यादा प्रोटेक्टिव हो जाते हैं और बच्चों की जिंदगी में ओवपइनवोलव्ड हो जाते हैं. इससे बच्चे खुद को माता-पिता के चंगुल में फंसा हुआ समझते हैं. 

अटैचमेंट पैरेंटिंग 


इस पैरेंटिंग में माता-पिता अपने बच्चे से बेहद जुड़े रहते हैं. इसमें प्यारभरा माहौल जरूर रहता है लेकिन बच्चे लाड़-प्यार में बिगड़ भी सकते हैं. आसान भाषा में इसे लाड़-प्यार वाली पैरेंटिंग कहा जा सकता है.

Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy के कचरे के खिलाफ Pithampur में हंगामा, 2 युवकों ने खुद पर लगाई आग | MP News
Topics mentioned in this article