छोटी उम्र में बाल हो गए हैं सफेद और दवाई का नहीं हो रहा असर, तो एक बार ये आजमा कर देखिए

Hair mask : हम यहां पर एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर कुछ हद तक आप सफेद बालों की समस्या से निजात पा जाएंगे

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Hair mask : गुड़हल, मेथी दाने और सरसों के तेल से बने हेयर मास्क बालों का सफेद होना करेंगे कम.

Home remedy for white hair : बालों की सेहत अगर प्रभावित होती है तो मतलब आपके शरीर में मेलेनिन की कमी हो गई है. यह बालों को सूर्य की हानिकारक किरणों से, पॉल्यूशन से बचाने का काम करता है साथ में नेचुरल हेयर कलर (natural hair color) को भी बनाए रखने में मदद करता है. मेलेनिन के तीन प्रकार होते हैं जिसमें से यूमेलेनिन (umelanin) बालों में पाया जाता है, जो बाल के रंग को काला बनाए रखने का काम करते हैं. जब इसकी कमी होती है तो बाल सफेद होने लगते हैं. आजकल तो यह समस्या कम उम्र में होने लग जा रही है जिसको लेकर युवाओं में चिंता बनी रहती है. इससे छुटकारा पाने के लिए दवाओं का भी सेवन करते हैं लेकिन, फिर भी कोई खास असर नहीं पड़ता है. ऐसे में हम यहां पर एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर कुछ हद तक आप इससे निजात पा जाएंगे. यहां बात हो रही है गुड़हल, मेथी दाने और सरसों के तेल से बने हेयर मास्क की.

गर्दन पर दिखने वाले Dark circles को ना लें हल्के में, इस बीमारी का होता है संकेत

घरेलू हेयर मास्क बनाने का तरीका

सामग्री

15 से 20 करी पत्ते, 1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल, 1 छोटा चम्मच मेथी दाना और एक गुड़हल का फूल.

बनाने की विधि

पैरों में रहती है जलन, हो जाइए अलर्ट, इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है खतरा !

-रात में कढ़ाही में सरसों का तेल और करी पत्ता और मेथी दाना डालकर गरम कर लें. फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दीजिए लोहे की कढ़ाही में रातभर के लिए .


-फिर सुबह में इसे बालों में लगा लीजिए जड़ों में अच्छे से. 30 मिनट तक लगाकर रखने के बाद आप किसी अच्छे हर्बल शैंपू से हेयर वॉश कर लीजिए.ऐसा करने से आपको बालों की सेहते में जल्द ही परिवर्तन देखने को मिलेग.

- इस हेयर मास्क से बाल लंबे घने और सुंदर बनेंगे. साथ ही झड़ने टूटने की भी समस्या कम होगी. दो मुंहे बाले कम होने लगेंगे. इसके अलावा बालों में होने वाले संक्रमण से भी निजात मिलेगा. रूसी की भी समस्या से जल्द निजात मिल जाएगा. हफ्ते में एक बारल इसका इस्तेमाल जरूर करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
RG Kar Rape-Murder Case: आरोपी Sanjay Roy दोषी करार, Sealdah Court ने सुनाया फैसला
Topics mentioned in this article