सर्दियों में काले पड़ते होंठों को इन 6 चीजों से किया जा सकता है ठीक, Dark Lips की दिक्कत होगी दूर 

Dark Lips Home Remedies: सर्दियों के मौसम में कई तरह की दिक्कतें आती हैं जिनमें से एक है होठों का कालापन. इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आपनाए जा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Chapped Lips: इस तरह दूर होगा होंठों का कालापन. 

Lip Care: सर्दियों का मौसम आ चुका है और इस मौसम में स्किन से जुड़ी कई तरह की दिक्कतें हो जाती हैं. इन्हीं में से एक है होठों का कालापन. जरूरी नमी ना मिलने के कारण होठ रूखे-सूखे हो जाते हैं और इनसे भी डार्क (Dark Lips) दिखने लगते हैं. इसके अलापा धूप और केमिकलयुक्त लिपस्टिक भी होठों की पिग्मेंटेशन की वजह बनती है. यहां जानें किस तरह होठों के कालेपन को दूर करने के लिए घर की ही चीजों को इस्तेमाल किया जा सकता है. फटे होठों (Chapped Lips) की दिक्कत में भी ये नुस्खे कारगर हैं. 

मिल्क पाउडर से इस तरह बनाएं फेस पैक, दूध की मलाई जैसी मुलायम हो जाएगी स्किन 

होठों का कालापन दूर करने के तरीके | Home Remedies For Dark Lips 

शहद 


शहद से स्क्रब बनाकर होठों पर लगाने से अच्छा असर देखने को मिलता है. यह होठों से डेड स्किन हटाकर उनको कोमल बनाता है. एक चम्मच शहद में बराबर मात्रा में चीनी मिलाएं. इस स्क्रब को होठों पर उंगलियों से कुछ मिनट मलें जिससे होंठ एक्सफोलिएट हो सकें. अब पानी से होंठों को साफ करें. 

बादाम का तेल 


विटामिन ई से भरपूर बादाम के तेल (Almond Oil) को होठों की रंगत बिगड़ने पर लगाया जा सकता है. यह होठों की पिग्मेंटेशन को कम करता है. इस तेल को सीधा होठों पर लगाकर रातभर रखा जा सकता है. इसके अलावा बादाम के तेल में नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर 2 से 4 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें. 
 

Advertisement
चीनी 


एक चम्मच चीनी में नींबू की कुछ बूंदे मिलाएं और होठों को स्क्रब (Scrub) करें. इससे होंठ एक्सफोलिए होंगे और उनका रूखापन दूर होने में मदद मिलेगी. फटे होठों पर भी यह स्क्रब कारगर है. 

Advertisement

कॉफी 


एक चम्मच कॉफी में शहद मिलाकर होठों पर मलें. इसे 2 से 3 मिनट तक हल्का घिसने के बाद धो लें. इसे लिप मास्क (Lip Mask) की तरह 5 मिनट होठों पर लगाकर भी रख सकते हैं. 

Advertisement

हल्दी 


एक चम्मच हल्दी लें और इसमें दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को होठों (Lips) पर हल्का मलें और 15 से 10 मिनट तक लगाकर रखें. इसके बाद होठों को ठंडे पानी से धोएं.

Advertisement

बर्फ 


होठों का कालापन दूर करने के लिए इससे आसान तरीका शायद ही आपको कहीं मिलेगा. बर्फ होठों को हाइड्रेट करेगी इसलिए इसे होठों पर लगाने पर फायदा मिलता है. साफ कपड़े में बर्फ को लपेटकर होंठों पर रखें. बर्फ सीधा भी लगाई जा सकती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pegasus Row पर Supreme Court: 'देश की सुरक्षा के लिए देश स्पाईवेयर इस्तेमाल करता है तो क्या गलत है?'
Topics mentioned in this article