चेहरे को एक रात में ही निखार देते हैं ये 6 फेस पैक्स, डार्क स्पॉट्स का हो जाता है सफाया

Face Packs For Glowing Skin: ऐसे कई फेस पैक्स हैं जिन्हें चेहरे पर लगाया जाए तो स्किन निखर जाती है और बेदाग नजर आने लगती है. इन फेस पैक्स को लगाने पर टैनिंग और डार्क स्पॉट्स की दिक्कत भी कम होती नजर आती है. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Glowing Skin Home Remedies: निखरी त्वचा पाने के लिए लगाए जा सकते हैं ये फेस पैक्स. 

Skin Care: स्किन से जुड़ी ऐसी कई दिक्कतें हैं जिन्हें दूर करने के लिए फेस पैक्स वगैरह लगाए जाते हैं. कुछ फेस पैक्स दाग-धब्बे दूर करते हैं, कुछ फेस पैक्स टैनिंग (Tanning) हटाते हैं, कुछ को लगाने पर पिंपल्स से छुटकारा मिलता है तो कुछ फेस पैक्स स्किन की ड्राइनेस या एक्सेस ऑयल को हटाने में असरदार होते हैं. लेकिन, बाजार से खरीदे गए फेस पैक्स से बेहतर असर घर पर बनाए गए फेस पैक्स दिखा सकते हैं. घर पर बने फेस पैक्स (Face Packs) सस्ते तो होते ही हैं, साथ ही इनसे स्किन को केमिकल्स का खतरा नहीं रहता क्योंकि ये पैक्स प्राकृतिक चीजों से ही तैयार किए जाते हैं. 

केसर में मिलाकर लगा ली ये 2 चीजें तो आंखों के नीचे पड़े धब्बों से लेकर झाइयों तक की दिक्कत होने लगेगी कम, नुस्खा बेजोड़ है 

बेदाग त्वचा के लिए फेस पैक्स | Face Packs For Spotless Skin 

एलोवेरा और शहद 

स्किन को एलोवेरा से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. एलोवेरा एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है और इससे एक्ने, पिंपल्स, स्किन की इरिटेशन और रूखेपन से छुटकारा मिलता है. फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जैल में एक चम्मच हल्दी का पाउडर और 2 चम्मच शहद मिला लें. सभी चीजों को साथ मिक्स करें और तैयार फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धो लें. 

Advertisement

रात में नींद आने में होती है दिक्कत तो इस ड्रिंक को पीने की डाल लें आदत, रातभर खर्राटे मारकर सोने लगेंगे आप

Advertisement
हल्दी और दूध 

आसानी से तैयार हो जाने वाले इस फेस पैक का असर भी कमाल का नजर आता है. आधा चम्मच हल्दी (Turmeric) को 3 से 4 चम्मच दूध के साथ मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर आधा घंटा रखें और फिर धोकर हटा लें. चेहरे पर निखार तो आता ही है साथ ही स्किन पर निकलने वाली फुंसियों की दिक्कत भी दूर होती है. 

Advertisement
मलाई और केसर 

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच केसर और एक चम्मच ताजा मलाई को साथ मिला लें और पेस्ट बनाएं. यह फेस पैक त्वचा की टैनिंग को दूर करने में असरदार होता है. इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. त्वचा निखर जाती है. 

Advertisement
आलू और नींबू 

आलू और नींबू के रस को साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो गहरी झाइयां भी हल्की होना शुरू हो जाती हैं और चेहरे पर निखार आता है सो अलग. एक चम्मच आलू का रस और एक चम्मच ही नींबू का रस लेकर मिश्रण तैयार करें. इस मिश्रण को चेहरे पर 10-15 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. चेहरे पर हफ्ते में 2 बार तक इस फेस पैक को लगाया सकता है. 

टमाटर और दही 

दही के लैक्टिक एसिड और अन्य गुण इसे त्वचा के लिए बेहतरीन बनाते हैं. स्किन मुलायम भी बनती है और ग्लोइंग भी नजर आने लगती है. वहीं. फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच दही में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच मैश किया हुआ टमाटर डाल दें. इस फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. चेहरा निखरा हुआ दिखता है. 

बेसन और दही 

चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए बेसन और दही के इस फेस पैक को लगाया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन (Besan) और आधा चम्मच हल्दी में 2 चम्मच दही को साथ मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर आधा घंटा लगाकर रखें और फिर हल्के हाथ से छुड़ाते हुए धो लें. त्वचा पर ग्लो दिखता है. 

Featured Video Of The Day
New Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ के मामले में Post Mortem Report से हुआ बड़ा खुलासा | NDTV
Topics mentioned in this article