Parenting Tips: बच्चे करने लगे हैं बहुत ज्यादा जिद्द, तो इन 5 तरीकों से सुधारी जा सकती है उनकी यह आदत 

Stubborn Kids: एक बार बच्चे को जिद्द करने की आदत लग जाती है तो छुड़ाने में नानी याद आ जाती हैं. यहां जानिए ऐसे पैरेटिंग टिप्स जो बच्चों के जिद्दी व्यवहार को सुधारने में आपकी मदद करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Parenting Tips For Stubborn Kids: इस तरह दूर होगी बच्चों की जिद्द करने की आदत. 

Stubborn Children: कई बच्चे छोटी उम्र में अत्यधिक लाड़ या फिर अत्यधिक सख्त रवैये के कारण जिद्दी हो जाते हैं. बच्चों की यह जिद्द धीरे-धीरे बढ़ जाती है और माता-पिता (Parents) के लिए मुसीबत का सबब बन जाती है. कभी बच्चे खिलौनो की जिद्द करते हैं, तो कभी दोस्त के जैसी ही चीजें खरीदने की, कभी-कभी यह जिद्द बाजार से कुछ खाने-पीने की होती है तो कभी गलती करके भी माफी ना मांगने की या फिर अपनी बात मनवाते रहने की. बच्चों की जिद्द माता-पिता के दिन का चैन और रातों की नींदे तक छीन लेती है. यहां ऐसी ही कुछ पैरेंटिंग टिप्स (Parenting Tips) दी जा रही हैं जो बच्चों की इस जिद्द की आदत को छुड़वाने में आपकी मदद करेगी. 

माता-पिता को बच्चों के टीचर से कभी नहीं कहनी चाहिए ये 4 बातें, बच्चे के मन को लग सकती है ठेस 


बच्चों की जिद्द से छुटकारा पाने के पैरेंटिंग टिप्स 

चुनाव देने की कोशिश करें 

बच्चे जब किसी चीज के लिए जिद्द करें तो अपने अनुसार उन्हें कुछ ऑप्शंस दें. चुनाव कम ही रखें जिससे बच्चों को यह ना लगे कि उनकी बात पूरी तरह मानी जा रही है. चुनाव मिलने पर बच्चों को लगने लगता है कि वे ही अपने फैसले ले रहे हैं जबकि असल में बात माता-पिता के अनुसार और उनके ही फायदे की होती है. 

Advertisement
कहने-सुनने की कोशिश करें 

बच्चे की जिद्द सुनकर गुस्सा करने के बजाय उनकी बात सुनने की कोशिश करें और यह जिद्द गलत क्यों है यह समझाएं. आप बच्चों के साथ प्यारभरा और नर्मी का सलीका अपनाएंगे तो वह ठीक तरह से बिना डरे चीजों को समझ पाएंगे. 

Advertisement
अपनी बात पर रहें कायम 


ऐसा अक्सर देखा जाता है कि बच्चों की जिद्द से जल्दी से छुटकारा पाने के लिए पैरेंट्स बच्चे को झूठे छलावे देते हैं जिससे बच्चों का माता-पिता से भरोसा (Trust) हट जाता है. इस चलते वे अपने पैरेंट्स पर गुस्सा निकालने के लिए भी और भरोसा किए बिना ही ज्यादा जिद्द करते हैं. इसीलिए कोशिश करें कि आप बच्चों को जो कह रहे हैं उस बात पर कायम भी रहें. 

Advertisement
काम करवाने का निकालें तरीका 


अगर आप बच्चों को उनके खिलौने या कपड़े और किताबें समेटने के लिए कहते हैं और बच्चा यह काम ना करने की जिद्द करता है तो अगली बार आप खुद इस काम को करने का दिखावा करें और बच्चे से प्यार से कहें कि क्या वह आपकी इस काम में मदद करेगा. आप देख सकेंगे कि बच्चे आगे आकर खुद आपकी मदद करने लगेंगे और अपना काम इस चलते खुद ही करेंगे. 

Advertisement
बच्चों के हित का भी सोचें 


बच्चों पर अपनी ही बात थोपने की कोशिश करते रहने से वे जिद्दी (Stubborn) होने लगते हैं. इससे बेहतर आप बच्चे के हित की भी सोचें. उसके सोने का समय, खेलने का समय या फिर पढ़ने और टीवी देखने के समय को खुद से निर्धारित करने के बजाय बच्चे की राय भी लें और जो आप दोनों को सही लगे वही फैसला फाइनल करें. 

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई में हुई धक्कामुक्की को लेकर Rahul Gandhi पर भड़के BJP नेता
Topics mentioned in this article