लग गए हैं दस्त और हो रहा है पेट में दर्द, तो ये 5 घरेलू नुस्खे आ सकते हैं आपके काम, दूर हो जाएगी तकलीफ 

Lose Motions Home Remedies: दस्त और पेट में दर्द की दिक्कत होने पर कुछ घरेलू उपाय काम आ सकते हैं. इन नुस्खों को आसानी से आजमाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Stomach Ache Home Remedies: पेट को राहत देते हैं कुछ घरेलू उपाय.

Home Remedies: कभी कुछ तला-भुना या ज्यादा मसालेदार खाने पर पेट में गड़बड़ी हो सकती है. ऐसे में पेट में गुड़गुड़ भी महसूस होती है और दस्त की दिक्कत हो जाती है. शाम के समय, रात का खाना खाने के बाद, सुबह या फिर दोपहर में कभी भी दस्त (Loose Motions) लग सकते हैं. दस्त हो जाने पर कुछ भी खाने-पीने से पहले भी सोचना पड़ता है. बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिन्हें आयदिन दस्त की दिक्कत होती है जिससे जाहिरतौर पर रोज-रोज दवाई नहीं खाई जाती है. ऐसे में यहां आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय दिए जा रहे हैं जो दस्त (Diarrhea) की दिक्कत दूर करने में सहायक साबित होते हैं. साथ ही, पेट में हो रहे दर्द से भी राहत मिल सकती है. 

बस 20 रुपए में घर पर कर सकती हैं आप भी पेडिक्योर, चमक जाएंगे पैर, डेड स्किन सेल्स की हो जाएगी छुट्टी 

दस्त के घरेलू उपाय | Loose Motions Home Remedies 

सरसों के दाने 

दस्त होने पर सरसों के दाने खाए जा सकते हैं. सरसों के दाने एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं. इन दानों का सेवन करने पर दस्त से आराम मिल जाता है. सरसों के दानों का सेवन करने के लिए एक चौथाई चम्मच सरसों के दाने एक चम्मच पानी में मिला लें. एक कटोरी में दोनों चीजें डालकर लगभग एक घंटा बाहर ही रखा रहने दें. इस तैयार टोनिक को आप दस्त की दिक्कत में दिन में 2 से 3 बार पी सकते हैं. 

Advertisement

Priyanka Chopra की मम्मी मधु चोपड़ा का बताया यह उबटन चेहरे पर ले आएगा निखार, आटे से आप भी कर लीजिए तैयार 

Advertisement
नींबू पानी 

दस्त से छुटकारा दिलाने में नींबू पानी (Lemon Water) भी फायदेमंद साबित होता है. नींबू पानी बनाने के लिए एक गिलास में चीनी और नमक मिलाकर उसमें नींबू का रस निचौड़ लें. इसे हर दूसरे-तीसरे घंटे में पिएं जिससे शरीर में हाइड्रेशन बना रहे. 

Advertisement
मेथी के दाने 

एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) दस्त में मददगार साबित होते हैं. आपको करना बस इतना है कि मेथी के दानों को एकसाथ मिलाकर पीस लेना है. अब एक चम्मच मेथी के पाउडर को एक गिलास पानी में मिलाकर पी लें. 

Advertisement
छाछ 

दस्त में छाछ भी फायदेमंद साबित होती है. इसे अक्सर पेट के दर्द (Stomach Ache) से राहत पाने के लिए भी पिया जाता है. छाछ पेट को ठंडक देती है और इसके सेवन से बैक्टीरिया खत्म होते हैं. 

अदरक का पाउडर 

अदरक के पाउडर का सेवन दस्त लगने पर किया जा सकता है. अदरक के पाउडर में एंटीबैक्टिरियल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. एक गिलास पानी में आधा चम्मच अदरक का पाउडर मिलाकर पी लें. अदरक के पाउडर (Ginger Powder) को छाछ में मिलाकर भी पी सकते हैं. तकलीफ से छुटकारा मिलता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

यूपी: भारतीय तटरक्षक बल ने योग दिवस के अवसर पर योग सत्र का आयोजन किया

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Sanjay Raut ने Exit Poll पर उठाए सवाल, सरकार बनाने का किया दावा
Topics mentioned in this article